वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे एमपीआरडीसी के अधिकारी का ढीला ढाला रवैया, कलेक्टर सख्त नाराज, कार्य में तेजी लाने की दी नसीहत -

एमपीआरडीसी के अधिकारी का ढीला ढाला रवैया, कलेक्टर सख्त नाराज, कार्य में तेजी लाने की दी नसीहत

⚫ सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी की बैठक आयोजित की गई

हरमुद्दा
रतलाम 04 जुलाई। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने एमपीआरडीसी के अधिकारी श्री मूले द्वारा कार्य में ढीला ढाला रवैया अपनाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए तेजी लाने की नसीहत भी दी। साथ ही आगामी बैठक में ठेकेदार को भी साथ में लाने के लिए निर्देशित किया गया।

बैठक में मौजूद कलेक्टर

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी की अध्यक्षता में सोमवार प्रातः कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी की बैठक आयोजित की गई जिसमें कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा संबंधित विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जिला परिवहन अधिकारी प्रस्तुत करें एक्शन प्लान

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले के हाईवे पर ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जिला परिवहन अधिकारी एक्शन प्लान प्रस्तुत करें। एमपीआरडीसी के अधिकारी श्री मूले को निर्देशित किया गया कि जिले के सातरूंडा चौराहे पर सुधार के लिए जंक्शन चौराहा डिजाइन आगामी बैठक में प्रस्तुत की जाए। इसके अलावा यातायात, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग एवं लोक निर्माण विभाग को भी सात दिवस में उनसे संबंधित कार्ययोजना आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
    
निर्वाचनों के संबंध में सुनियोजित ढंग  से करें प्रबंध

कलेक्टर द्वारा इस दौरान उपस्थित एसडीएम को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र में आगामी स्थानीय निर्वाचनों के संबंध में सुनियोजित ढंग से प्रबंध करें, कहीं कोई कमी नहीं रहे। अब तक की तैयारियों की जानकारी भी कलेक्टर द्वारा ली गई। इसके अलावा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में भी सभी अधिकारियों को अव्वल स्थान पर लाने के लिए निर्देशित किया गया।

यह थे मौजूद

अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य, जिला पंचायत की सीईओ जमुना भिड़े, कमेटी से जुड़े अन्य अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री एमपीआरडीसी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *