वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे श्री मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज द्वारा इक्कीसवां पुस्तक  वितरण एवं छठां प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न -

श्री मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज द्वारा इक्कीसवां पुस्तक  वितरण एवं छठां प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

1 min read

हरमुद्दा
रतलाम, 5 जुलाई। श्रीमद् भागवत गीता पर्व सप्ताह ट्रस्ट बोर्ड एवं श्री मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज के द्वारा इक्कीसवां पुस्तक वितरण एवं छठां प्रतिभा सम्मान समारोह प्रमुख समाजसेवी गोविन्द काकानी के मुख्य आतिथ्य व विजय कुमार सोनी, वरिष्ठ अधिकारी स्टेट बैंक ऑफ इंंडिया के विशेष आतिथ्य में एवं मोहनलाल मिण्डीया की अध्यक्षता में हनुमान बाग पर सम्पन्न हुआ। समाज के 50 मेधावी विद्यार्थियों को मोमेन्टो, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा इस मौके पर करीब 100 छात्रों को पुस्तकोंका नि:शुल्क वितरण किया गया।

संस्थापक अध्यक्ष नवनीत सोनी ने बताया कि श्रीमद् भागवत गीता पर्व सप्ताह ट्रस्ट बोर्ड एवं श्री मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज द्वारा विगत 20 वर्षो से निरंतर  समाज के बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए शिक्षण सामग्री का वितरण करते आ रहा है साथ ही विगत 5 वर्षो से समाज की मेघावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जा रहा है । यह क्रम निरंतर जारी रहेगा।

प्रगति के पथ पर बढ़ते रहें आगे

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोविन्द काकानी ने उक्त आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि हम वर्ष भर कई समारोह में जाते है मगर यह प्रतिभा सम्मान समारोह अपने आप में एक भव्य आयोजन है । ऐसे आयोजनों से बच्चों को प्रगति के पथ पर आगे बढऩे हेतु प्रोत्साहन मिलता है।

सफल कैरियर के लिए मेहनत जरूरी

विशेष अतिथि विजय कुमार सोनी ने कहा कि जीवन में तरक्की पाने के लिए लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए । विद्यार्थियों को अपना  लक्ष्य निर्धारित कर सफल कैरियर बनाने हेतु कड़ी मेहनत करना चाहिए।

सभी का करें नाम रोशन

अध्यक्षता कर रहे श्री मोहनलाल मीण्डिया ने बच्चों से कहा कि आप खुब पढ़कर लिखकर अपने, माता-पिता, शिक्षक व समाज एवं देश का नाम रोशन करें ।कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर की गई। अतिथियों का स्वागत संरक्षक जगदीशचन्द्र सोनी, संस्थापक अध्यक्ष नवनीत सोनी, अध्यक्ष राजकुमार बेवाल, उपाध्यक्ष गंगाधर जांगलवा, कोषाध्यक्ष संजय सोनीवाल,  सह सचिव सतीश कडेल, संगठन सचिव राजेश मामा, प्रचार प्रमुख संदीप कंडेल आदि द्वारा किया गया।

यह थे मौजूद

इस अवसर पर विजय कुमार, मोतीलाल मिण्डीया, नंदकिशोर रूपावाल, गोपाल मोवण, अनिल मोसाणा, अखिलेश सहदेव, गोपाल खंडेलवाल, प्रदीप सोनी, रामेश्वर मीण्डिया, हेमंत सोनी, राजेन्द्र हसानिया, राजु खजवानिया, राजेश घुपड़ बापू आदि उपस्थित थे। संचालन अरविंद सोनी ने किया एवं आभार न्यास सचिव रमेश सोनी (पत्रकार) ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *