प्रदेश में झमाझम : प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का दौर, 24 घंटे में 7 की बिजली गिरने से मौत, 8 झुलसे

⚫ कुछ जिलों में अति बारिश की चेतावनी

हरमुद्दा
सोमवार, 11 जुलाई। भोपाल समेत एमपी के कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति है। भोपाल के कई बस्तियों में पानी घुस गया है। मौसम विभाग ने गरज चमक के साथ पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, बीते सात दिनों में बिजली गिरने से 47 से अधिक लोगों की जान गई है। 24 घंटे में 7 लोगों की बिजली गिरने से मौत हुई है, तो 8 लोग झुलसे हैं।

सोमवार को भी सुबह से भोपाल में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग ने कहा है कि कुछ जगहों पर अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं, रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक भोपाल में 132.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि इससे पहले चार और पांच जुलाई के बीच भोपाल में 123.7 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को भी भोपाल में बादल छाए रहेंगे। साथ ही गरज के साथ बारिश भी होगी। कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी। दिन में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि हवा की औसत गति 16 किमी प्रति घंटे होगी।

बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना

अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर, चंबल, ग्वालियर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। विभाग की ओर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है, जो बता रहा है कि जबलपुर, नर्मदापुरम संभागों के जिलों में तथा सीहोर, रायसेन, उज्जैन, धार, नीमच, मंदसौर, डिंडौरी, अनूपपुर, सागर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है। वहीं नर्मदापुरम, भोपाल, जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में तथा उज्जैन, रतलाम, शिवपुरी, गुना, आगर, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, सागर, दमोह जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने की संभावना है।

कम दबाव वाले क्षेत्रों की आवाजाही तेज

बारिश के अब तक के पैटर्न के बारे में बताते हुए अधिकारियों ने कहा कि बारिश विकासशील प्रणालियों पर निर्भर करती है लेकिन इस बार कम दबाव वाले क्षेत्रों की आवाजाही तेज थी। भोपाल मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण ओडिशा से लेकर उत्तरी आंध्र प्रदेश तक के तटीय क्षेत्र पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जो चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से जुड़ा है। मानसून ट्रफ गुना से जबलपुर की ओर जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि शहर में अगले दो दिनों तक जोरदार बारिश होगी, जबकि इसके बाद व्यापक बारिश की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *