निकाय निर्वाचन : दूसरे चरण में जिले के 6 नगरीय निकायों में 13 जुलाई को होगा मतदान
⚫ सामग्री वितरण आज, प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम
हरमुद्दा
रतलाम, 12 जुलाई। नगरीय निकाय निर्वाचन के द्वितीय चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया 13 जुलाई को होगी। दूसरे चरण में जिले के 6 नगरीय निकायों में मतदान होगा। बुधवार को सामग्री वितरण किया जाएगा और सामग्री लेकर मतदान दल अपने-अपने केंद्रों पर रवाना होंगे प्रशासन ने इसके पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं।
रतलाम जिले के छह नगरीय निकायों में मतदान की प्रक्रिया होना है। नगर पालिक निगम रतलाम में महापौर एवं 49 पार्षद पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया होगी। इसके लिए यहां 270 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
नगर पालिका परिषद
नगर पालिका परिषद जावरा में 30 पार्षद पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया होगी, जिसके लिए 65 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है । नगर परिषद नामली, नगर परिषद पिपलोदा, नगर परिषद बड़ावदा एवं नगर परिषद धामनोद में 15 -15 पार्षद पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया होगी, जहां प्रत्येक स्थान पर 15 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं । मतदान के लिए संबंधित मुख्यालय से मतदान दलों को सामग्री का वितरण 12 जुलाई को किया जाएगा।