निकाय निर्वाचन : चलेगी मतदाताओं की मर्जी, वचन और संकल्प पत्र में से किसकी मंजूर होगी अर्जी
⚫ एक महापौर और 49 पार्षदों के लिए शुरू हुआ मतदान
⚫ रतलाम के अलावा पांच नगरीय निकाय में भी निर्वाचन
हरमुद्दा
रतलाम, 13 जुलाई। आखिर में मतदान करने की बुधवार को तारीख आ गई। आज मतदाताओं की मर्जी चलेगी। यह बात अलग है कि वे वचन और संकल्प पत्र में से किस की अर्जी मंजूर करेंगे। रतलाम नगर निगम में एक महापौर और 49 पार्षदों के लिए मतदाता अपने अधिकारी का उपयोग करना शुरू कर दिए हैं। निकाय निर्वाचन के तहत रतलाम नगर पालिका सहित जिले के 6 नगरीय निकाय में मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई । नगर निगम रतलाम, नगर पालिका परिषद जावरा, नगर परिषद नामली, नगर परिषद पिपलोदा, नगर परिषद बड़ावदा एवं नगर परिषद धामनोद में मतदान शुरू हो गया है।
एक पखवाड़े से शहर भर में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए जोर शोर से प्रचार किया गया किसी ने वचन पत्र से तो किसी ने संकल्प पत्र के माध्यम से अपने इरादे जताए। अब मतदाताओं की मर्जी के ऊपर निर्भर है कि वह 5 इंजन वाली सरकार को या किसी अन्य दल के महापौर और पार्षदों को महत्व देते हैं। ज्ञातव्य है कि मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा और परिणाम 20 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।
रतलाम शहर के 2 लाख 14 हजार 336 मतादाओं के लिए बनाए गए हैं 270 मतदान केंद्र
बुधवार को निकाय निर्वाचन के दूसरे चरण में रतलाम जिले के छह नगरीय निकायों में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नगर पालिक निगम रतलाम में महापौर एवं 49 पार्षद पदों के लिए मतदान के लिए यहां 270 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। मतदाता 214336 हैं। नगर पालिका परिषद जावरा में 30 पार्षद पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया हो रही है, जिसके लिए 65 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है। मतदाता 54528 हैं। नगर परिषद नामली, नगर परिषद पिपलोदा, नगर परिषद बड़ावदा एवं नगर परिषद धामनोद में 15 -15 पार्षद पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया हो रही है, जहां प्रत्येक स्थान पर 15 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। नगर परिषद बड़ावदा में मतदाताओं की संख्या 6973, पिपलोदा में 6092, नामली में 8309 एवं धामनोद में 6227 मतदाता हैं।
फोटो : राकेश पोरवाल