चार नि:शक्‍त दम्‍पति को 7 लाख मंजूर

हरमुद्दा
नीमच 31 मई। नि:शक्‍तजन विवाह प्रोत्‍साहन योजना के तहत चार नि:शक्‍त दम्‍पतियों को कुल 7 लाख रुपए की विवाह प्रोत्‍साहन राशि स्‍वीकृत कलेक्‍टर राजीव रंजन मीना द्वारा की गई है। कलेक्‍टर द्वारा नि:शक्‍त दम्‍पति वर शंकर लाल भील जमालपुरा मजीरिया मनासा व वधू धापूबाई भील बखतुनी को 2 लाख रुपए, वर अभिशेख जैन उदयपुर राजस्‍थान एवं वधू श्‍वेता जैन बंगला नम्‍बर 35 नीमच को एक लाख रुपए, वर कालूराम रेगर विजयपुर राजस्‍थान, वधू मांगीबाई रेगर जाट सिंगोली को 2 लाख रुपए एवं वर कांतीलाल योगी सेमरोल खडावदा मंदसौर व वधू आरती इनायतपुरा रामपुरा को 2 लाख रुपए की नि:शक्‍तजन विवाह प्रोत्‍साहन राशि स्‍वीकृत की गई है। कलेक्‍टर श्री मीना ने निराश्रित निधि की जमा ब्‍याज राशि के उक्‍त राशि का आर.टी.जी.एस. से भुगतान करने की स्‍वीकृति भी दी है।

10 जून से 20 जुलाई तक दस्तक अभियान चलेगा
नीमच, 31 मई। नीमच जिले में आगमी 10 जून से 20 जुलाई तक वृहद स्तर पर दस्तक अभियान चलाया जाएगा। अभियान में जन्म से 05 वर्ष तक के बच्चों को दस्त रोग नियंत्रण के लिए घर-घर जा कर ए.एन.एम.,आगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता द्वारा दस्तक दी जाएगी। जिले में 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को दस्तक अभियान के दौरान स्वास्थ्य सेवाऐं दी जाएगी । जिले में कुल 117762 बच्चों को इस अभियान के दौरान ओआरएस पैकेट जिंक की गोलिया का वितरण एनीमिया की जाच, गंभीर एनीमिया होने पर उच्च संस्थाओं में रैफरल किया जाएगा ।

जिला स्‍तरीय शांति समिति की बैठक 1 जून को
नीमच 31 मई। 5 जून को ईद-उल-फितर का त्‍यौहार मनाया जाना है। यह त्‍यौहार जिले में आपसी भाईचारे एवं सौहाद्रपूर्ण तरीके से मनाने एवं कानून एवं सुरक्षा व्‍यवस्‍था रखने हेतु जिला स्‍तरीय शांति समिति की बैठक एक जून को शाम 4 बजे कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *