स्वरोजगार के लिए युवा करें ऋण आवेदन
हरमुद्दा
रतलाम 31 मई। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं को वित्तीय वर्ष 2019-2020 में स्वरोजगार हेतु ऋण आवेदन लिए जा रहे हैं। मप्र राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना एवं सावित्रीबाई स्व सहायता योजना अंतर्गत उद्योग सेवा व व्यवसाय क्षेत्र में ऋण दिया जा रहा है। ऋण हेतु आवेदन पत्र एमपी ऑनलाइन के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक आवेदक आवेदन कर कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित महलवाडा रतलाम में 07412-235380 पर संपर्क कर सकते हैं।
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 01 जून को
रतलाम, 31 मई।आगामी ईद-उल-फितर त्यौहार में कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के दृष्टिगत जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम स्टेशन रोड रतलाम पर 01 जून शनिवार को दोपहर 03 बजे आयोजित की जाएगी।
उपचार के लिए राशि मंजूर
रतलाम, 31 मई। मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से रतलाम की अनिता सोलंकी को उपचार के लिए 25 हजार रुपए मंजूर किए है। श्रीमती सोलंकी को उनके गंभीर रोग के उपचार के लिए सहायता स्वीकृत की गई है।