जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल गठित

हरमुद्दा
रतलाम, 31 मई। जिला कृषि विभाग द्वारा किसानों को उत्तम गुणवत्ता की पौध संरक्षण दवाइयां, बीज, उर्वरक इत्यादि उपलब्ध कराने के लिए तथा कृषि आदानों की गुणवत्ता में सुधार लाने आदि के लिए जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। इसके अलावा अनुभाग स्तरीय दकों का भी गठन किया गया है।

दल में सहायक संचालक डीआर माहौर, बीआरएस चंद्रावत, भीका वासके, आरएस शर्मा सम्मिलित किए गए।
अनुभाग स्तरीय उड़नदस्तों का गठन
जिले में विशेष सघन अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके तहत किसानों को मिलने वाले आदानों की गुणवत्ता में सुधार बाजार में अमानक स्तर के आदान की बिक्री पर रोक तथा किसानों को सही कीमत पर सामग्री मिल सके इसके लिए जिले में अनुभाग स्तरीय उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है।
उपसंचालक कृषि ने बताया कि अनुभाग जावरा में गठित उड़नदस्ता दल के प्रभारी अधिकारी कृषि के अनुविभागीय अधिकारी एनके छारी रहेंगे। सदस्यों में डीपीएस तोमर, बीएल पाटीदार, एके कुशवाह, मानमल नांदेचा, डीके श्रीवास्तव, राजेश सोलंकी सम्मिलित हैं। सैलाना के दल प्रभारी एनएस मंडलोई बनाए गए हैं। दल में बीएन सोलंकी, एनएस राठौर, वाईएस रावत, विजय सुमन, अशोक राठौर, राकेश वसुनिया सम्मिलित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *