दो दिनी सघन टिकट जाँच अभियान में लगभग दो लाख का मिला रेल राजस्व
हरमुद्दा
रतलाम, 31 मई। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर स्टेशन एवं गाड़ियों में टिकट जाँच के दौरान दो दिनों में लगभग दो लाख रुपए का रेल राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ है।अपर मंडल रेल प्रबंधक केके सिन्हा के निजी सचिव आरएस शंकर नारायण की 39 वर्षो की सेवा के बाद शुक्रवार को सेवानिवृत्ति हुई।
मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि इंदौर स्टेशन पर एवं गाड़ियों में लगातार टिकट जाँच अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य सहायक वाणिज्य प्रबंधक अमित कुमार शहानी एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक एनआर मीना के निर्देशन एवं निगरानी में टिकट जाँच अभियान चलाया गया। इंदौर से चलने वाली गाड़ियों एवं इंदौर स्टेशन पर चलाए गए टिकट जाँच अभियान के दौरान दो दिनों में कुल 432 प्रकरण बने जिससे एक लाख 99 हजार 185 रुपए का रेल राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ।
टिकट जाँच सतत चलने वाली प्रक्रिया है। इसलिए यात्रियों से अनुरोध है कि वो उचित टिकट लेकर सम्मानपूर्वक यात्रा का आनंद लें।
अपर मंडल रेल प्रबंधक के निजी सचिव सेवानिवृत्त
रतलाम, 31 मई। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक केके सिन्हा के निजी सचिव आरएस शंकर नारायण की 39 वर्षो की सेवा के बाद शुक्रवार को सेवानिवृत्ति हुई। मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि सेवानिवृत्ति पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सिन्हा एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा विदाई दी गई तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री शंकर नारायण के स्थान पर प्रभुनाथ कुमार की नियुक्ति निजी सचिव/अपर मंडल रेल प्रबंधक के रूप में की गई है।