महापौर प्रत्याशी : शहर के 1000 से ज्यादा मतदाताओं ने महापौर के रूप में नहीं किया किसी को भी पसंद, डाक मतपत्र में भी भाजपा को मिली जीत
⚫ महापौर के उम्मीदवारों को मिले राउंड वार मत
हरमुद्दा
रतलाम 21 जुलाई। नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के तहत महापौर पद की उम्मीदवारी के लिए चुनाव मैदान में 7 मी द्वार थे हालांकि 2 लोगों ने भाजपा को समर्थन दे दिया बावजूद इसके 1000 से अधिक मतदाताओं को महापौर के रूप में कोई भी चेहरा पसंद नहीं था। यानी कि लोगों ने नोटा में मतदान किया। हालाकि नगर पालिक निगम रतलाम के लिए महापौर पद के प्रत्याशियों मैं भाजपा उम्मीदवार डाक मतपत्र में भी जीत गए। प्रारंभिक दौर में बूथ वार तो कांग्रेस उम्मीदवार आगे रहे लेकिन बाद में पिछड़ते गए।
चक्रवार प्राप्त मत इस प्रकार रहे
निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र जहीरूद्दीन एडवोकेट को 01, मयंक जाट को 82, प्रहलाद पटेल को 99 मत मिले।
⚫ पहले राउंड में जहीरूद्दीन एडवोकेट को 409, मयंक जाट को 13091, प्रहलाद पटेल को 14404, आफरीन बी को 125, अनवर खान को 101, अरुणराव 68 जनक नागल को 37 और 195 मत नोटा को मिले।
⚫ दूसरे राउंड में जहीरूद्दीन एडवोकेट को 462, मयंक जाट को 12989, प्रहलाद पटेल को 13544, आफरीन बी को 102, अनवर खान को 101, अरुणराव को 67, जनक नागल को 36 एवं नोटा को 194 मत मिले।
प्रहलाद आगे, मयंक पीछे
⚫ तीसरे राउंड में जहीरूद्दीन एडवोकेट को 455, मयंक जाट को 12736, प्रहलाद पटेल को 13933, आफरीन बी को 125, अनवर खान को 100, अरूण राव को 56, जनक नागल को 40 मत मिले एवं नोटा को 206 मत प्राप्त हुए।
मयंक पीछे, प्रहलाद आगे
⚫ चौथे राउंड में जहीरूद्दीन एडवोकेट को 394, मयंक जाट को 11264, प्रहलाद पटेल को 14245, आफरीन बी को 122, अनवर खान को 78, अरूण राव को 53, जनक नागल को 24, नोटा को 185 मत मिले।
मयंक को ज्यादा, पहलाद को मिले कम
⚫ पांचवें राउंड में जहीरूद्दीन एडवोकेट को 391, मयंक जाट को 9613, प्रहलाद पटेल को 9444, आफरीन बी को 90, अनवर खान को 50, अरूण राव को 36, जनक नागल को 29, नोटा को 127 मत मिले।
भाजपा कांग्रेस उम्मीदवार में बढ़ा अंतर
⚫ छठे राउंड में जहीरूद्दीन एडवोकेट को 137, मयंक जाट को 4840, प्रहलाद पटेल को 7178, आफरीन बी को 48, अनवर खान को 35, अरूण राव को 33, जनक नागल को 26, नोटा को 98 मत मिले।
मयंक को ज्यादा, प्रहलाद को कम मिले मत
⚫ सातवें राउंड में जहीरूद्दीन एडवोकेट को 51, मयंक जाट को 2159, प्रहलाद पटेल को 1626, आफरीन बी को 19,अनवर खान को 16, अरूण राव को 15, जनक नागल को 7, नोटा को 30 मत मिले।
प्रहलाद को ज्यादा, मयंक को कम मिले मत
⚫ आठवें राउंड में जहीरूद्दीन एडवोकेट को 30, मयंक जाट को 650, प्रहलाद पटेल को 1145, आफरीन बी को 12, अनवर खान को 14, अरूण राव को 5, जनक नागल को 4, नोटा को 12 मत मिले।
फिर मयंक को कम, प्रहलाद को मिले ज्यादा मत
⚫ नौवें राउंड में जहीरूद्दीन एडवोकेट को 9, मयंक जाट को 364, प्रहलाद पटेल को 718, आफरीन बी को 8, अनवर खान को 14, अरूण राव को 11, जनक नागल को 4, नोटा को 10 मत मिले।