विद्यार्थियों ने सिखाया सबक : सबको हम सिखाएंगे, बिजली हम बचाएंगे
⚫ सीएम राइज स्कूल विनोबा नगर के विद्यार्थियों ने दी नाटक की प्रस्तुति
हरमुद्दा
रतलाम, 25 जुलाई। विधायक सभागृह रतलाम में हुए जिला स्तरीय ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम में सी एम राइज विनोबा के विद्यार्थियों ने ऊर्जा बचत पर नाटक की प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों ने प्रभावी नाटक के माध्यम से बिजली बचाने का संदेश देकर जागरूक किया।
प्राचार्य संध्या वोहरा एवं उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि ऊर्जा संरक्षण हेतु विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नाटक में नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत के उपयोग को बढ़ावा देना बताया गया।
यह थे मंचासीन
आयोजन में विधायक रतलाम ग्रामीण दिलीप मकवाना, प्रशासनिक अधिकारी कमिश्नर नगर निगम सोमनाथ झारिया, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जमुना भीड़े मौजूद थीं।
इनके निर्देशन में हुआ नाटक
प्रभावी नाटक शिक्षिका सीमा अग्निहोत्री,भावना रावत,रूपाली जैन, धर्मा कोठरी के मार्गदर्शन में तैयार नाटक में कुबेर पारा, पूर्णिमा सोलंकी, आवेश मंसूरी, आरती प्रजापत, श्रेया राजपुरोहित, प्रियंका गौड़, राधिका सोलंकी, लतिका पाटीदार, समद अहमद, शीतल पोरवाल व संजय चौधरी ने भाग लिया।
बच्चों ने बताया छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखना : सीईओ
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जमुना भिड़े ने भी नाटक की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों ने नाटक के माध्यम से छोटी छोटी बातों को ध्यान में रखना बताया। इस दौरान काफी संख्या में विद्यार्थी एवं शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।