शहर विधायक चैतन्य काश्यप के पैर में चोट, दर्द के चलते गए थे अस्पताल
⚫ कर्मेश्वर महादेव मंदिर करमदी में फिसला था पैर, लोगों ने संभाल लिया था तत्काल
⚫ कर्मेश्वर महादेव मंदिर में मंगलवार को होगा विशेष पूजन अर्चन स्वास्थ्य लाभ की कामना में
हरमुद्दा
रतलाम, 25 जुलाई। शहर विधायक चैतन्य काश्यप के पैर में चोट होने पर उन्हें काटजू वेद व्यास कॉलोनी हॉस्पिटल ले जाया गया। चिकित्सक के मुताबिक ने पेन किलर दिया गया है। ईसीजी में हल्की सी दिक्कत होने के चलते बॉडी चेकअप के लिए इंदौर रवाना हुए हैं। चिंता जैसी कोई बात नहीं है। कर्मेश्वर महादेव मंदिर में मंगलवार को स्वास्थ्य लाभ की कामना में विशेष पूजन अर्चन होगा।
भाजपा नेता मनोहर पोरवाल ने हरमुद्दा को बताया कि विधायक श्री काश्यप सोमवार को समीपस्थ करमदी स्थित कर्मेश्वर महादेव मंदिर में विशाल शिवलिंग अनावरण समारोह में गए थे। मैं भी उनके साथ ही था। वहां पर उनका पैर फिसल गया था। बारिश और चिकनाई के चलते ऐसा हुआ था मगर उस दौरान मौजूद शिव शंभू सेवा समिति के लोगों ने संभाला, लेकिन हल्की सी चोट जरूर आई थी। दर्द होने पर शाम को वेद व्यास कॉलोनी स्थित निजी अस्पताल में चेकअप करवाने गए। ईसीजी भी करवाया जिसमें हल्की सी दिक्कत बताई गई है। इसलिए बॉडी चेकअप के लिए इंदौर रवाना हुए हैं। चिंता की कोई बात नहीं है।
मंगलवार को होगी स्वास्थ्य लाभ की कामना में पूजा अर्चना
शिव शंभू सेवा समिति के जितेंद्र राव ने बताया कि उस दौरान श्री काश्यप आयोजन में शामिल होने के बाद चले गए थे। मंगलवार को समिति द्वारा महामृत्युंजय जाप, अभिषेक शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना में किया जाएगा।
सेहत सामान्य
शहर विधायक चेतन्य काश्यप का स्वास्थ्य सामान्य है। चिंता की कोई बात नहीं है, उन्हें स्वास्थ्य की सामान्य जाँच हेतु इंदौर ले जाया गया है। सोमवार दोपहर से गैस्ट्रिक समस्या होने पर श्री काश्यप स्वास्थ्य परीक्षण हेतु सुभेदार नर्सिंग होम गए थे। डॉ. सुबेदार के परामर्श पर अन्य सामान्य जांचों के लिए श्री काश्यप को इंदौर ले जाया गया है। काश्यप परिवार ने स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं देने वाले सभी शुभ चिंतको को धन्यवाद ज्ञापित किया है |