दबंगों की दादागिरी : गांव की कोई छात्रा स्कूल नहीं जाती तो, तू क्यों जाती, छात्रा को स्कूल जाने से रोका, भाई के साथ मारपीट, प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री का है गृह जिला
⚫ 5 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती
⚫ पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज
हरमुद्दा
शाजापुर, 26 जुलाई। मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार के गृह जिले शाजापुर जिले गांव में दबंगों की दादागिरी चल रही है नाबालिग छात्रा को उन्होंने न केवल स्कूल जाने से रोका अपितु छात्रा के भाई के साथ मारपीट की। छात्रा के परिवार के तकरीबन 5 लोग घायल हुए हैं जिन अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
घटना जिले के ग्राम बावलियाखेड़ी की है। बताया जा रहा है कि लड़की को स्कूल जाने से दूसरे लोगों ने कई बार रोका, लेकिन वह नहीं मानी। उसने स्कूल जाना जारी रखा। जब लड़की के परिजनों को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने दूसरे पक्ष के लोगों को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने लड़की के परिवार के सदस्यों पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। यह वायरल हो रहा है।
और छात्रा के भाई की कर दी पिटाई
छात्रा लक्ष्मी मेवाड़ (16) ने बताया कि गांव के कुछ लोग उसके स्कूल जाने से खुश नहीं हैं। वे उसे स्कूल जाने से मना करते हैं। उसने बताया कि जब मैं स्कूल से लौट रही थी तो गांव के ही माखन, कुंदन और धर्मेंद्र सिंह ने मेरा रास्ता रोक लिया। उन्होंने कहा – हमारे गांव में लड़कियां स्कूल नहीं जाती, तुम भी नहीं जाओगी। यह बात मेरे भाई ने सुनी तो उसने विरोध करते हुए कहा – मेरी बहन तो पढ़ने जाएगी।
यह हुए हैं घायल
मारपीट में पांच लोगों के घायल होने की सूचना है। विवाद में 55 साल के नारायण मेवाड़, 50 साल की अंतर बाई, 25 साल के लखन परिहार, 27 साल के कमल मेवाड़ और 16 साल के सचिन को चोट आई है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।