सेहत सरोकार : दिव्यांग जनों का परीक्षण शिविर 8 अगस्त से, जरूरतमंद दिव्यांगों का होगा चयन
⚫ परीक्षण के उपरांत दिव्यांग जनों को करेंगे कृत्रिम उपकरणों का वितरण
हरमुद्दा
रतलाम 03 अगस्त। सामाजिक न्याय विभाग रतलाम द्वारा आगामी 8, 10 तथा 12 अगस्त को जिले में दिव्यांगों के लिए परीक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविरों में उन दिव्यांगों का चयन किया जाएगा जिनको कृत्रिम अंग, उपकरण आदि की आवश्यकता है, चिह्नित करने के पश्चात उनको कृत्रिम उपकरण प्रदान किए जाएंगे।
उपसंचालक सामाजिक न्याय संध्या शर्मा ने बताया कि आगामी 8 अगस्त को जनपद पंचायत रतलाम में शिविर आयोजित किया जाएगा। इसके पश्चात जनपद पंचायत जावरा में 10 अगस्त को तथा जनपद पंचायत आलोट में 12 अगस्त को शिविर आयोजित किया जाएगा।
रतलाम जनपद में होने वाले शिविर में सैलाना जनपद के भी शामिल होंगे दिव्यांगजन
रतलाम शिविर में रतलाम जनपद के अलावा रतलाम शहर, सैलाना नगर परिषद, धामनोद, नामली, सैलाना क्षेत्र के दिव्यांग चिह्नित किए जाएंगे।
जावरा में होने वाले शिविर में पिपलोदा के भी शामिल होंगे दिव्यांगजन
इसी प्रकार जावरा शिविर में जनपद जावरा के अलावा जनपद पिपलोदा, नगर परिषद बड़ौदा, पिपलोदा एवं जावरा शहर के दिव्यांग चिह्नित किए जाएंगे। इसके अलावा आलोट शिविर में जनपद पंचायत आलोट के अलावा नगर परिषद ताल तथा आलोट के दिव्यांग चयनित किए जाएंगे।
यह उपकरण मिलेंगे
चिह्नित दिव्यांगों को बाइसिकल, व्हीलचेयर, बैसाखी, केलीपर्स, कृत्रिम हाथ-पैर, श्रवण यंत्र, एमएसआइडी किट, ब्लाइंड स्टिक, सीपी चेयर तथा अन्य सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे।
शिविर में आने वाले दिव्यांग जनों को साथ में यह लाना जरूरी
उपरोक्त परीक्षण शिविरों में दिव्यांग का प्रमाण पत्र के साथ दिव्यांगजनों को आवश्यक दस्तावेजों सहित जैसे अपना पासपोर्ट साइज फोटो, एड्रेस प्रूफ हेतु राशन कार्ड या मतदाता परिचय पत्र अथवा आधार कार्ड, समग्र आईडी क्रमांक तथा मोबाइल आदि के साथ उपस्थित होना होगा।