वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे समपार फाटकों पर आमजन को बचाने के लिएअंतरराष्ट्रीय लेवल क्रासिंग जागरुकता सप्ताह शुरू -

समपार फाटकों पर आमजन को बचाने के लिएअंतरराष्ट्रीय लेवल क्रासिंग जागरुकता सप्ताह शुरू

1 min read

हरमुद्दा

रतलाम, 3 जून। भारतीय रेलवे में सबसे ज्यादा दुर्घनाएं समपारों पर होती है। समपारों पर अधिकांश दुर्घटनाएं सड़क उपयोगकर्ताओं द्वारा नियमों को दरकिनार करना, लापरवाही पूर्ण वाहन चलाना अथवा दबाव डालकर बंद फाटक खुलवाना इत्यादी मुख्य कारण हैं। अतः इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे में अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रासिंग जागरुकता सप्ताह 2 से 8 जून तक मनाया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि जन-जागरुकता अभियान, परामर्श, रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक, रेलवे स्टेशनों, बस स्टेंड, पेट्रोल पम्पस, स्कूलों, पंचायत घरों, इत्यादी पर जाकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। रतलाम मंडल द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में स्थानीय प्रशासन का सहयोग अपेक्षित है।
कलेक्टर को लिखे पत्र
रतलाम मंडल द्वारा कलेक्टर-रतलाम, उज्जैन, इंदौर, देवास, नीमच, मंदसौर, चित्तौड़गढ दाहोद एवं झाबुआ को पत्र लिखा गया है ताकि उनके निर्देशानुसार स्थानीय प्रशासन, जिला पंचायत आदि द्वारा इस अभियान में उचित सहयोग मिल सके तथा अभियान को और अधिक सफल बनाया जा सके।
यहां चलाया अभियान
उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1,4,5 पर विभिनन स्थानों पर एवं देवास गेट व बस स्टेंड पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में एवं रतलाम स्टेशन व आसपास के स्थानों पर सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी सान्निध्य में संरक्षा विभाग द्वारा लेवल क्रासिंग नियमों को पालन करने के लिए जन जागरुकता अभियान चलाया गया जिससे इन फाटको पर होने वाले जान-माल के नुकसान को रोका जा सके। इस दौरान लोगों को परामर्श देने, पोस्टर, संरक्षा स्लोगन वाली टोपियाँ, स्केल पेन स्टेंड आदि बाँटने का कार्य संरक्षा विभाग के साथ वहाँ कार्यस्थल पर उपस्थित कर्मचारी द्वारा किया गया।
प्रचार सामग्री की वितरितScreenshot_2019-06-03-19-37-06-605_com.google.android.gm
उज्जैन स्टेशन, उज्जैन स्टेशन के आस पास के पेट्रोल पंप एवं उज्जैन-मक्सी सेक्शन में एल सी गेट संख्या 33,35, 38, एवं 41 पर सहायक इंजीनियर(पूर्व) उज्जैन एवं सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी, संरक्षा सलाहकार एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा लगभग 1200 लोगों को समपार फाटक पार करने के नियमों की जानकारी दी गई एवं पोस्टर एवं अन्य प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *