तकनीकी शिक्षा में अवसर : ड्राफ्ट्समैन, मैकेनिकल, स्टेनो अंग्रेज़ी, फैशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिशियन, कोपा एवं स्टेनो हिंदी ट्रेड्स में स्थान उपलब्ध
⚫ महिला आईटीआई में प्रवेश के लिए महिलाओं के साथ पुरुष आवेदको के लिए ओपन राउंड प्रारंभ
⚫ 15 अगस्त तक है अवसर
हरमुद्दा
रतलाम, 7 अगस्त। शहर की महिला आईटीआई में प्रवेश के लिए 7 अगस्त से ओपन राउंड प्रारंभ हो गया है जो 15 अगस्त तक चलेगा। प्रवेश के लिए ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल, स्टेनो अंग्रेज़ी, फैशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिशियन, कोपा एवं स्टेनो हिंदी ट्रेड्स में स्थान उपलब्ध है।
महिला आईटीआई प्रभारी प्राचार्य ए. के. श्रीवास्तव ने बताया कि ओपन राउंड में महिला आवेदको के साथ पुरुष आवेदक भी आवेदन कर सकेंगे। ओपन राउंड की चयन सूची 23 अगस्त को जारी होगी, जिसमें चयनित आवेदक 24 से 26 अगस्त तक प्रवेश ले सकेंगे।
मार्गदर्शन के लिए कर सकते हैं संपर्क
प्राचार्य ने बताया कि आवेदक एमपॉनलाइन के माध्यम से आवेदन करने के पूर्व आईटीआई की प्रवेश काउंसलर से मोबाइल 8889189629 पर बात करके मार्गदर्शन लें सकते हैं, ताकि उन्हें प्रवेश लेने में सहायता मिले। ।