असामाजिक लोगों की करतूत : जलाधारी से उखाड़ कर ले गए शिवलिंग, काफी पुराना है मंदिर
⚫ लोगों ने किया चक्का जाम, दोनों तरफ लगी वाहनों की कतार
⚫ क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात
हरमुद्दा
उज्जैन/बड़नगर, 9 अगस्त। सावन के अंतिम सोमवार की रात को जिले की बड़नगर के माधोपुरा के प्राचीन मंदिर में असामाजिक तत्वों ने जलाधारी के साथ छेड़छाड़ की। शिवलिंग को चुरा कर ले गए। मुद्दे को लेकर हिंदू संगठनों में चक्का जाम कर दिया। मामले की गंभीरता को समझते हुए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि 1 सप्ताह में असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। तब जाकर चक्का जाम समाप्त हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार बड़नगर के समीप माधवपुरा रुनीजा मार्ग पर करीब 100 साल पुराने नवग्रह मंदिर में बीती रात असामाजिक तत्वों ने जलाधारी के साथ छेड़छाड़ की और शिवलिंग को क्षति ग्रस्त करते हुए, उसे ले गए।
धार्मिक संगठनों के लोगों ने किया चक्का जाम
धार्मिक संगठनों के लोगों ने आक्रोशित होते हुए रुनीजा मार्ग पर चक्का जाम कर दिया इसके चलते रतलाम आने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग गई। माहौल को गरमाता हुए देख प्रशासन के अधिकारी तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचे। मौके पर एसडीओपी पूजा मालवीय और एसडीएम निधि सिंह ने स्थिति को संभाला ग्रामीणों को काफी समझाया।
1 सप्ताह में आरोपी को गिरफ्तार कर शिवलिंग की की जाएगी स्थापना
लोगों को समझाया कि वह जाम खत्म कर दें आवागमन प्रभावित हो रहा है। 2 घंटे तक चक्काजाम चलता रहा। ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस घटना के जो भी दोषी है उन्हें 1 सप्ताह में पकड़ लिया जाएगा। मंदिर में शिवलिंग की विधिवत स्थापना करवाई जाएगी।
⚫ पूजा मालवीय, एसडीओपी