झमाझम बारिश : 30 घंटे में 8 इंच बरसा रतलाम में पानी, जिले में औसत 6 इंच से बारिश
⚫ सर्वाधिक सैलाना क्षेत्र में 150 मिमी बारिश
⚫ सबसे कम आलोट में 42 मिमी बारिश
हरमुद्दा
रतलाम, 11अगस्त। मंगलवार रात 2:00 बजे से शुरू हुआ झमाझम बारिश के दौर में गुरुवार सुबह 8:00 बजे तक 30 घंटे में रतलाम शहर में 8 इंच से अधिक बारिश हो चुकी। जिले में औसत बारिश करीब 6 इंच दर्ज की गई है। 9 अगस्त की स्थिति में जिले की औसत बारिश 443 मिलीमीटर थी जो कि 11 अगस्त की स्थिति में 591 मिलीमीटर दर्ज हो गई है, जबकि गत वर्ष इस तारीख तक 590 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई थी।
बुधवार सुबह से देर रात तक शहर में झमाझम बारिश का दौर चलता रहा तेज बारिश ने सभी का मन खुश कर दिया। बुधवार सुबह 8:00 बजे से गुरुवार सुबह 8:00 बजे तक 24 घंटो के दौरान औसत 83.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। शहर में सुबह से रात तक चारों और सड़कों पर पानी ही पानी नजर आया कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी जहां-जहां फोरलेन बनी वहां डिवाइडर के कारण सड़क पर पानी भर गया।
एक नजर 24 घंटे में कहां कितनी बारिश हुई
आलोट में 42 मिलीमीटर, जावरा में 63 मिलीमीटर, ताल में 68 मिलीमीटर, पिपलौदा में 57 मिलीमीटर, बाजना में 108 मिलीमीटर, रतलाम में 125 मिलीमीटर, रावटी में 58 मिलीमीटर तथा सैलाना में 150 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले की सामान्य वर्षा 918.3 मिलीमीटर है। जिले में 9 अगस्त तक करीब 439.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जोकि 11 अगस्त को सुबह 8:00 बजे तक 591.8 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है जबकि गत वर्ष 590. 2 मिमी बारिश दर्ज हुई थी।
10 अगस्त तक की स्थिति में जिले की बारिश
11 अगस्त की स्थिति में जिले की बारिश