पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की मुश्किलें बढ़ीं, आतंकवाद निरोधक कानून के तहत एफआईआर दर्ज
⚫ इमरान खान के घर की घेराबंदी
⚫ जज और दो शीर्ष अधिकारियों को धमकाने का मामला दर्ज
हरमुद्दा
सोमवार, 22 अगस्त। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ आतंकवाद निरोधी कानून (ATA) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन पर इस्लामाबाद में एक रैली में बोलते हुए एक जज और दो उच्च पदस्थ अधिकारियों को धमकाने का आरोप है। इमरान खान के घर की घेराबंदी कर दी गई है।
प्रधानमंत्री द्वारा सरकारी संस्थानों को धमकी देने और एक रैली में भड़काऊ टिप्पणी करने के कुछ घंटों बाद पाकिस्तान के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वॉचडॉग ने सैटेलाइट टेलीविजन चैनलों पर इमरान खान द्वारा लाइव भाषण प्रसारित करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (PEMRA) के अनुसार, इमरान के रिकॉर्ड किए गए भाषण को प्रभावी निगरानी और संपादकीय नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए एक प्रभावी विलंब तंत्र होने के बाद ही प्रसारित होने दिया जाएगा।
लोगों पर मुकदमा दायर करने की दी थी धमकी
इमरान खान ने जनता के लिए अपनी टिप्पणी में अपने सहयोगी शाहबाज गिल के साथ किए जा रहे बर्ताव पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, एक महिला मजिस्ट्रेट, पाकिस्तानी चुनाव आयोग और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ मुकदमा दायर करने की धमकी दी थी। बता दें कि शाहबाज गिल को पिछले सप्ताह देशद्रोह से संबंधित आरोपों में हिरासत में लिया गया था।
गृह मंत्री का दावा
पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने दावा किया है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता का भाषण सेना और अन्य संस्थानों की आलोचना करने की प्रवृत्ति की निरंतरता है।