बारिश के चलते आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए निर्देश : आंगनवाड़ी आने वाले सभी बच्चों के लिए 23 अगस्त को अवकाश, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका को पहुंचना होगा तय समय पर
⚫ दर्ज बच्चों के घर-घर पहुंचाना होगा नाश्ता
⚫ गर्भवती और धात्री महिलाओं के घर पोषण आहार सहित टी एच आर का करना होगा वितरण
⚫ पर्यवेक्षक करेंगे कार्य की मानिटरिंग
हरमुद्दा
रतलाम, 22 अगस्त। प्रदेश के साथ रतलाम शहर में भी हो रही निरंतर बारिश के मद्देनजर 23 अगस्त मंगलवार को आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए अवकाश रहेगा लेकिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को कार्य के लिए आना होगा। बच्चों के लिए उनका नाश्ता घर पर वितरण किया जाएगा। मंगलवार को मंगल दिवस के कार्य घर घर होंगे।
एकीकृत बाल विकास योजना के जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश की जानकारी देते हुए हरमुद्दा को श्री सिन्हा ने बताया कि बच्चे आंगनवाड़ी केंद्र तक नहीं आएंगे लेकिन जिम्मेदार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को तय समय पर आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचना है। जहां से दर्ज सभी बच्चों के घर घर जाकर नाश्ता पहुंचाना होगा। इसी के साथ गर्भवती और धात्री महिलाओं के लिए पोषण आहार एवं एवं टी एच आर उनके घर पर पहुंचा होगा। मंगलवार को मंगल दिवस के कार्य इस तरह संपादित करना होंगे। इस कार्य की मानिटरिंग पर्यवेक्षक द्वारा की जाएगी और वरिष्ठ अधिकारी को रिपोर्ट दी जाएगी।