भारी बारिश में फंसे : चार दर्जन लोग फंसे, रेस्क्यू टीम ने बचाया, सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

जिला होमगार्ड के दल ने किया काम

हरमुद्दा
रतलाम, 23 अगस्त। जिले के जावरा में भारी वर्षा के कारण स्थानीय हाथीखाना नरसिंहपुरा पड़ाखाना उदासी की बावड़ी क्षेत्रों में जलभराव के कारण रेस्क्यू किया गया। लोगों को निकाला गया सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

पुलिया पर पानी होने के कारण यातायात को रोका गया

जिला होमगार्ड से 2 टीमें जावरा के लिए रवाना की गई थी जिनके पास लाइफ बोट से लेकर रस्सा जैकेट इत्यादि संसाधन है। रतलाम जिले में कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देशन में भारी वर्षा के समय किसी भी समस्या के निराकरण अपनी स्थिति की रोकथाम के लिए अमला सतर्क है।

मैदानी अधिकारी रहे अलर्ट

कलेक्टर द्वारा सभी एसडीएम तहसीलदारों जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को प्रत्येक समय अलर्ट रहने के  लिए निर्देशित किया गया है।

जिला कमांडेंट होमगार्ड रोशनी बिलवाल ने बताया कि रतलाम के समीप करमदी पुलिया के ओवर फ्लो होने के कारण वहां पर बैरिकेड लगाकर आवागमन रोका गया है। जवान तैनात किए गए हैं।

45 को पहुंचाया सुरक्षित स्थानों पर

हाथीखाना उदासी की बावड़ी इत्यादि क्षेत्रों में लगभग 45 व्यक्तियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया तहसीलदार ने बताया कि उपरोक्त क्षेत्रों सेअब पानी उतर गया है रेस्क्यू किए गए व्यक्ति वापस अपने घरों पर पहुंच रहे हैं।

⚫ मृगेंद्र सिसोदिया, तहसीलदार, जावरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *