बारिश का अलर्ट : जिले में 15 घंटे में हुई 7 इंच बारिश दर्ज, लोगों ने आंखों में गुजारी रात, डर था बारिश न मचा दे उत्पात, रतलाम में 15 घंटे में 5 इंच बारिश
⚫ मौसम का डीप डिप्रेशन, परेशान हुए आमजन
⚫ जिला प्रशासन रहा अलर्ट मोड पर
हरमुद्दा
रतलाम, 23 अगस्त। मध्य प्रदेश के ऊपर मंडराए डीप डिप्रेशन के खतरे में जिले के लोगों को पूरी रात आंखों में गुजारने को विवश किया। लोगों को डर था कि कहीं बारिश रात में उत्पात में मचा दे। सोमवार शाम 5 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक 15 घंटे में बारिश 173 मिलीमीटर (7 इंच) दर्ज हुई है। जिला प्रशासन के आला अफसर और बाढ़ नियंत्रण कक्ष के लोग स्थिति पर नजर बनाए रखे हुए रहे। सर्वाधिक बारिश आलोट विकास खंड में 283 मिली मीटर (11 इंच) हुई, जबकि सबसे कम 133 मिलीमीटर (5 इंच) रतलाम में दर्ज की गई।
वैसे तो सोमवार सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर चल रहा था लेकिन शाम 6 बजे के बाद झमाझम बारिश ने लोगों को हलकान कर दिया और जैसे ही रात को स्कूलों में आंगनबाड़ियों में अवकाश की घोषणा के आदेश जारी हुए तो लोगों की जान सांसत में आ गई। पूरी रात मेघराज बरसते रहे हवाएं चलती रही जिनके मकान की छत पतरो की हैं, वे पूरी रात आंखों में गुजारने को मजबूर हो गए उन्हें डर था कि कहीं बारिश घर में उत्पात न मचा दे। शहर में कई स्थानों पर जल जमाव की नौबत आ गई। निचली बस्तियों में लोग परेशान नजर आए।
रतलाम में 15 घंटे में 5 इंच बारिश
सोमवार शाम से शुरू हुआ झमाझम बारिश के दौर में मंगलवार सुबह 8 बजे तक 15 घंटे में रतलाम शहर में 5 इंच से अधिक बारिश हो चुकी। जिले में औसत बारिश करीब 7 इंच दर्ज की गई है। 23 अगस्त की स्थिति में 960.96 मिलीमीटर दर्ज हो गई है।
24 घंटे में 173 मिमी बारिश जिले में
सोमवार सुबह से देर रात तक शहर में झमाझम बारिश का दौर चलता रहा। रात में तेज बारिश ने सभी का मन खुश कर दिया। सोमवार सुबह 8 बजे से मंगलवार सुबह 8:00 बजे तक 24 घंटो के दौरान औसत 173 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
कहां पर कितनी बारिश एक नजर में
आलोट में सर्वाधिक 11 इंच बारिश दर्ज
सोमवार सुबह 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक 24 घंटे के दौरान आलोट में 283 मिलीमीटर, जावरा में 227 मिलीमीटर, ताल में 170 मिलीमीटर, पिपलौदा में 138 मिलीमीटर, बाजना में 150 मिलीमीटर, रतलाम में 133 मिलीमीटर, रावटी में 130 मिलीमीटर तथा सैलाना में 160 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले की सामान्य वर्षा 918.3 मिलीमीटर है।