महाराणा प्रताप जन्मोत्सव पर 6 जून को निकलेगी भव्य शौर्य यात्रा

हरमुद्दा
रतलाम, 5 जून। श्री महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति एवं संयुक्त राजपूत समाज संगठन द्वारा हिन्दू वीर शिरोमणी श्री महाराणा प्रताप का 479 वें जन्मोत्सव धार्मिक उल्लास के साथ मनाया जाएगा। महाराणा प्रताप जन्मोत्सव पर 6 जून को भव्य शौर्य यात्रा के साथ अनेक आयोजन होंगे।
समाज के नरेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि 6 जून को सुबह 8 बजे महलवाड़ा में स्थित श्री राज राजेश्वरी माँ नागणेच्या माता एवं जागनाथ महादेव की महाआरती के पश्चात रत्नपुरी संस्थापक महाराजा श्री रतनसिंह जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शौर्य यात्रा राजमहल से निकलेगी। शौर्य यात्रा नगर के पैलेस रोड, डालुमोदी बाजार, घांस बाजार, चौमुखीपुल, चांदनी चौक, तोप खाना, गणेश देवरी, धानमंडी, शहर सराय होते हुए सैलाना बस स्टैंड पहुंचेगी। यहां पर वीर शिरोणी महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा ।
शौर्य यात्रा में यह रहेगा आकर्षण का केन्द्र
श्री महाराणा प्रताप जन्मोत्सव पर आयोजित शौर्य यात्रा में सर्वप्रथम प्रचार रथ, ऊंट,अश्वरथ, बैंड वहीं क्षत्रिय एवं क्षत्राणी राजपूतानी वेशभूषा में शौर्य यात्रा में सम्मिलित होंगी। शौर्य यात्रा में तीन रथ रहेंगे जिसमें सर्वप्रथम वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप का चित्र, द्वितीय रथ में रत्नपुरी संस्थापक महाराजा श्री रतनसिंह जी की तस्वीर एवं तृतीय रथ में हिन्दू हृदय सम्राट वीर शिवाजी की तस्वीर रहेगी। वहीं शौर्य यात्रा में आकर्षण का केन्द्र केसरिया साफा बाँँधे दुर्गा वाहिनी (बाईसा.) जय भवानी -जय महाराणा के उदघोष के साथ सैकड़ों की संख्या में शौर्य यात्रा में सम्मिलित होगी।
राजपूताना शक्ति का दें परिचय
समिति सदस्यों द्वारा समाज के प्रत्येक घर पर घर घर संपर्क कर उन्हें सपरिवार आमंत्रित किया गया है। श्री महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति एवं संयुक्त राजपूत समाज संगठन द्वारा समस्त राजपूत समाजजनों से आग्रह किया है कि अधिकाधिक राजपूतानी वेशभूषा में शौर्य यात्रा में सम्मिलित होकर राजपूताना शक्ति का परिचय दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *