राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम आज : मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि, प्रदेश के लाखों लोगों को दिया जाएगा रोजगार,

⚫ कार्यक्रम में ट्वाय क्लस्टर के विकास कार्यों का होगा शिलान्यास भी

⚫ राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम के साथ ही सुबह साढ़े 10 बजे से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में जिला स्तरीय कार्यक्रम भी एक साथ होंगे।

⚫ मुख्यमंत्री मंडला, शाजापुर, अनूपपुर और डिंडोरी जिलों के एक-एक हितग्राही से करेंगे वर्चुअल संवाद भी

#EmploymentInMP

️ 27 अगस्त 2022 
 गुरु अमरदास हाल ,इंदौर
 सुबह 10:30 बजे

⚫ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर

⚡ FACEBOOK:
facebook.com/cmmadhyapradesh

facebook.com/indorecommissioner

facebook.com/collectorindore

facebook.com/jdindore

facebook.com/projsindore

⚡ TWITTER :
twitter.com/cmmadhyapradesh

⚡ YOUTUBE:
https://www.youtube.com/c/jansamparkmpofficial

हजारों की संख्या में हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा

रतलाम के स्थानीय बरबड विधायक सभागृह में 27 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वरोजगार दिवस मेला में जिले के लगभग 40 हजार हितग्राही शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किए जाएंगे। उनको रोजगार स्वरोजगार के लिए ऋण स्वीकृति तथा वितरण होगा। शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हजारों की संख्या में हितग्राही लाभान्वित किए जाएंगे।

⚫ प्रत्येक संबंधित विभाग अपने हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए फोकस करें। बैंकों से निरंतर संपर्क करते हुए हितग्राही प्रकरणों को स्वीकृति एवं वितरण की प्रक्रिया में लावे। बैठक में बताया गया कि लगभग 40 हजार हितग्राहियों को कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभान्वित किया जाने का लक्ष्य है। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि नगर निगम मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना में 5 हजार हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *