कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई : एक साथ 25 आरोपियों को किया जिला बदर

⚫ सभी जिला बदर आरोपी 6 माह तक 6 जिलों की राजस्व से सीमा में नहीं कर सकेंगे प्रवेश

हरमुद्दा
रतलाम 30 अगस्त। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा जिले में अपराध के विरुद्ध  बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ 25 आरोपियों को जिला बदर किया गया है। सभी जिला बदर आरोपी 6 माह की अवधि तक रतलाम तथा समीपवर्ती उज्जैन, आगर, धार, झाबुआ, मंदसौर जिलों  की राजस्व सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के प्रतिवेदन पर जिला दंडाधिकारी श्री सूर्यवंशी द्वारा राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के तहत लोक शांति तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत जिन आरोपियों को जिला बदर किया गया है।

इन सब को किया है जिला बदर

पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा के रमेश कंजर, अमरू, मोहनलाल, ओमप्रकाश, पुलिस थाना जावरा के रेहान लाल, पुलिस थाना दीनदयाल नगर रतलाम के राहुल उर्फ बम, पुलिस थाना आलोट क्षेत्र के मुबारिक, रफीक, वाहिद उर्फ तोतला, सुरेश राठोर, राकेश, शुभम उर्फ कांटा, टीनू उर्फ़ टीनिया, श्यामसिंह कालूराम उर्फ कारूलाल, मुकेश, हर्ष उर्फ हरीश, सलीम, सुरेश सिंह, सोनू उर्फ सोनटिया, पुलिस थाना माणकचौक रतलाम का भोला उर्फ मोनू तथा नवनीत, पुलिस थाना कालूखेड़ा का कान्हा एवं पुलिस थाना रिंगनोद का लक्ष्मण उर्फ लच्छू सम्मिलित है, जिन्हे जिला बदर किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *