एबीवीपी का आक्रोश : छात्र नेता ने यह कह डाला कि मुख्यमंत्री और कलेक्टर तैयार रहें परिणाम भुगतने के लिए
⚫ मुख्यमंत्री को विभिन्न मुद्दों को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे थे एबीवीपी छात्र नेताओं और पीएससी कैंडिडेटl
⚫ पुलिस ने लाठियां बरसा कर खदेड़ा
हरमुद्दा
इंदौर, 2 सितंबर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम को पुलिस बल ने एबीपी छात्र नेताओं तथा पीएससी कैंडिडेट पर लाठियां बरसाई और उन्हें खदेड़ा। जान बचाकर उन्हें भागना पड़ा। पुलिस की इस कार्रवाई से खफा छात्र नेता ने यह तक कह डाला कि मुख्यमंत्री और इंदौर के कलेक्टर को परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। विद्यार्थियों के साथ यह ठीक नहीं किया है।
हुआ यूं कि शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन देने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता, कार्यकर्ता और पीएससी कैंडिडेट देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर आए थे। दरअसल छात्र संगठन छात्र हित के मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचा था और ऐसा ही कुछ कृषि महाविद्यालय की जमीन के मामले को लेकर कृषि के छात्र और साथ ही एबीवीपी के छात्र और पीएससी के छात्र मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे। यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने छात्रों को मुख्यमंत्री से मिलने के लिए बलपूर्वक रोका ही नहीं अपितु उनको परिसर से खदेड़ने के लिए जमकर लाठियां बरसाई।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आर एस एस का अनुषांगिक संगठन
मुख्यमंत्री और कलेक्टर के आदेश पर हुए घटनाक्रम पर छात्र नेता घनश्याम सिंह चौहान ने आक्रोशित होते हुए कहा कि यह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं कार्यकर्ताओं तथा पीएससी कैंडिडेट के साथ ठीक नहीं किया है। मुख्यमंत्री और कलेक्टर को परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आर एस एस का अनुषांगिक संगठन है। पुलिस द्वारा चलाई गई लाठी में घायल हुए छात्रों को इलाज के लिए एयरपोर्ट से रवाना कर दिया गया है। वही कई छात्रों को हिरासत में भी लिया गया है।
सभी हुए आहार
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री श्री चौहान फ्लाईओवर निर्माण भूमि पूजन सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आए थे। इंदौर से रवाना होने के पूर्व देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर पुलिसिया कार्रवाई से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता कार्यकर्ता सहित एससी कैंडिडेट आहत हुए।