धर्म संस्कृति : चल समारोह में पहलवानों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
⚫ सतीश सोनी मित्र मंडल ने किया अखाड़ों के खलीफाओं का अभिनन्दन
हरमुद्दा
रतलाम, 7 सितंबर। जिले के बांगरोद में तेजा दशमी पर निकाले गए चल समारोह में अखाड़ों के पहलवानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। हौसला अफजाई करते हुए सतीश सोनी मित्र मंडल ने पहलवानों और खलीफाओं का अभिनंदन किया
चल समारोह की शुरुआत बस स्टैंड से हुई। चल समारोह सदर बाजार से होते हुए मुख्य मार्गो से तेजाजी के मंदिर पर पहुंचा, जहां पर समापन हुआ। अखाड़े के खलीफाओं और पहलवानों का स्वागत सदर बाजार स्थित श्री खाटू श्याम ज्वेलर्स के संचालक सतीश सोनी द्वारा किया गया। श्री सोनी मित्र मंडल ने अखाड़ों के खलीफाओं और पहलवानों को टी शर्ट का भी वितरण किया गया। बड़ा अखाड़ा बजरंग व्यायामशाला श्री 1008 श्यामसुंदर आश्रम के अध्यक्ष अशोक पटेल, गुरु कालूलाल चौकीदार, उस्ताद सुरेश मेहता, मनोज तंवर का अभिनन्दन श्री सोनी ने साफा, पुष्पहार व शाल ओढ़ाकर श्रीफल से सम्मान किया। छोटा अखाड़ा श्री महावीर व्यायाम शाला टंकी चौराहा बांगरोद के अध्यक्ष रामकृष्ण सूर्या, उस्ताद दारा सिंह मकवाना, रामसुख परमार संजू बारोठ का तिलक लगाकर साफा पहनाकर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
यह थे मौजूद
इसमें श्री खाटू श्याम ज्वेलर्स के सतीश सोनी, प्रियांशु सोनी, सचिन सोनी,अर्जुन राठौड़ यशवंत धाकड़, मुकेश वावधारा सुतार आदि उपस्थित थे।