सामाजिक सरोकार : विद्युत कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी एवं खुली लूट -खसोट करने के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी में आक्रोश
⚫ शहर कांग्रेस कमेटी ने अधीक्षण यंत्री को सौंपा ज्ञापन
⚫ जल वितरण के समय विद्युत प्रदाय भी हो सुचारू
⚫ बिल वितरण की प्रणाली की जाए पुनः शुरू
हरमुद्दा
रतलाम, 12 सितंबर। विद्युत कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी एवं खुली लूट -खसोट करने के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी ने मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में एक ज्ञापन अधीक्षण यंत्री को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से जनहित के विभिन्न मुद्दों पर समाधान की मांग की गई। ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी भी दी गई कि 1 सप्ताह में समाधान नहीं होगा तो सड़क पर आंदोलन किया जाएगा।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने हरमुद्दा बताया कि ज्ञापन में मांग की गई विद्युत कंपनी द्वारा विद्युत बिलों का वितरण बंद कर दिया गया है। वही बिल की व्यवस्था की गई है, वह त्रुटिपूर्ण और न्याय संगत नहीं है। गरीब व कम पढ़े-लिखे उपभोक्ताओं के साथ खुला शोषण किया जा रहा है। पुनः बिल वितरण की प्रणाली चालू की जाए। इलेक्ट्रॉनिक मीटर अनाप-शनाप गति से चल रहे हैं। खपत से ज्यादा रीडिंग आ रही है जिससे गरीब उपभोक्ताओं पर डबल मार पड़ रही है। साथ ही मांग की गई। एक ही परिवार में यदि कोई नया मीटर की मांग करता है तो कंपनी द्वारा मीटर लगाने में आनाकानी की जा रही है। वह नए नए नियम बताए जा रहे हैं, जिससे आम उपभोक्ता परेशान हैं। जल वितरण के समय विद्युत प्रवाह सुनिश्चित रूप से रखा जाए। इस बात की व्यवस्था की जाए।
सात दिवस में समाधान नहीं तो सड़क पर आंदोलन की चेतावनी
इसी प्रकार अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही चेतावनी दी गई सात दिवस के भीतर यदि संतोषप्रद कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस जन सड़क पर उतर कर बड़ा आंदोलन करेंगे।
बड़ी संख्या में थे कार्यकर्ता मौजूद
ज्ञापन देने के दौरान नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट, विजय सिंह चौहान, सेवादल अध्यक्ष महीप मिश्रा, विजय उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।