उनके तेवर तो देखो : आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सवाल पूछा तो प्रशिक्षक ने अभद्र व्यवहार करते हुए दिखा दिया बाहर का रास्ता

⚫ परियोजना अधिकारी को दिया आवेदन

⚫ महिलाओं में रोष प्रशिक्षक के प्रति

हरमुद्दा
पिपलौदा, 12 सितंबर। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सवाल पूछा तो प्रशिक्षक ने अभद्र व्यवहार करते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी को की है, लेकिन प्रशिक्षक का कहना है कि अभद्र व्यवहार नहीं किया गया, सिर्फ प्रशिक्षण के दौरान बात करने पर बाहर जाने का कहा गया था।

यह घटनाक्रम हुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस की बैठक में। मामले में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनिता राठौर ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपलौदा में राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। इसमें क्षेत्र की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थी। प्रशिक्षण प्रदान कर रहे कंवरलाल पाटीदार से जब यह जानना चाहा कि इस कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ताओं तथा आंनगवाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका क्या रहेगी व आशा कार्यकर्ता इसमें सहयोग करेंगी या नहीं। इस पर श्री पाटीदार भड़क गए तथा सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बाहर निकल जाने का कह दिया।

परियोजना अधिकारी को आवेदन देकर बताई वस्तुस्थिति

परियोजना अधिकारी को आवेदन देती हुई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता

इस पर सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बाहर आ गई तथा महिला एवं बाल विकास विभाग पहुँच कर परियोजना अधिकारी प्रेमलता मांकल को इस संबंध में अवगत करवाते हुए आवेदन दिया।

प्रशिक्षक के व्यवहार से महिलाओं में रोष, बीएमओ को दी गई जानकारी

मामले में परियोजना अधिकारी श्रीमती मांकल ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं में प्रशिक्षक श्री पाटीदार के व्यवहार से काफी रोष है। इस संबंध में बीएमओ को अवगत करवाया गया है। भविष्य में इस प्रकार का व्यवहार होगा तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहयोग करने में परेशानी का अनुभव करेंगी।

नहीं हुआ ऐसा कुछ भी

कोई अभद्र व्यवहार नहीं किया गया है। बातचीत से प्रशिक्षण में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था तथा अंत में सभी सवालों के जबाब दिए जाने का कह दिया गया था। यह भी कहा गया था कि किसी की कोई आपसी समन्वय से संबंधित चर्चा है तो बाहर जाकर कर लें, इस पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बाहर निकल गई। उन्हें जब प्रशिक्षण में बुलाया गया था तो बाहर जाने का कैसे कहा जा सकता है।

कंवरलाल पाटीदार, प्रशिक्षक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *