दो पक्षों में खूनी संघर्ष : सरकारी जमीन पर पशु चराने की बात पर विवाद चली लाठियां और हथियार, 16 हुए घायल
⚫ सभी घायलों को लाया अस्पताल में दो की स्थिति गंभीर
⚫ एसपी कलेक्टर पहुंचे मौके पर
⚫ पुलिस फोर्स तैनात, शांति की अपील
हरमुद्दा
रतलाम, 13 सितंबर। शासकीय जमीन पर पशु चराने को लेकर दो पक्षों में चल रहा विवाद मंगलवार को सुबह खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। दोनों तरफ से लाठियां और हथियार चले। 16 लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बायड़ी गांव में गुर्जर परिवार और गांव के लोगों में खूनी संघर्ष हो गया। बात इतनी सी थी कि वन विभाग की सरकारी चारागाह की भूमि पर पशुओं को कौन चराएगा। यह विवाद काफी समय से चल रहा था। मंगलवार को दोनों पक्षों ने आपा खो दिया और एक दूसरे पर हमला कर दिया। 1 दर्जन से अधिक लोग खून झार हो गए। जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स गांव पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में किया।
घायलों को पहुंचाया अस्पताल
घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां पर उपचार चल रहा है। दो व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों से मिलने नरेंद्र सूर्यवंशी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी अस्पताल पहुंचे और समुचित उपचार व्यवस्था के निर्देश दिए इसके पश्चात एसपी और कलेक्टर गांव बायड़ी गए और वहां का जायजा लिया। ग्राम वासियों से शांति बनाने का आह्वान किया।
यह हुए घायल
खूनी संघर्ष में कलजी सुखराम नंदा नानामा भील 65, वर्षीय, पप्पू पिता भैहरा 25वर्षीय, संतोष पिता मोहन गेहलोत 28 वर्षीय, निर्भय पिता कानजी 35 वर्षीय, बगदीराम पिता गुर्जर 28 वर्षीय, पन्नालाल उमरा सिंह 22 वर्षीय, संजय हीरालाल गुर्जर 25 वर्षीय, भेरूलाल चंपालाल 35 वर्षीय, मांगू पिता खंबा गुर्जर 45 वर्षीय, मनोहर पिता मोहनलाल 45 वर्षीय, दशरथ बबलू 35 वर्षीय, बल्लू रतन गुर्जर 66 वर्षीय ,कालू पिता मदन गुर्जर 30 वर्षीय, भैरोलाल गुर्जर 35 वर्षीय, मांगु गिड़ा 45 वर्षीय और मनोहर पिता मोहन गुड़िया 45 वर्षीय घायल हुए है।