सामाजिक सरोकार : गरीब बस्तियों में आयुष्मान के पंजीयन शुरू, प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव पखवाड़े की शुरुआत 1 सप्ताह पहले से
⚫ विधायक चेतन्य काश्यप की पहल से जरूरतमंदों को मिल सकेगा पांच लाख रूपए तक का निःशुल्क उपचार
हरमुद्दा
रतलाम, 13 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 17 सितंबर को जन्मदिवस पर मनाए जाने वाले सेवा पखवाडे़ की शुरुआत रतलाम में एक सप्ताह पूर्व से हो गई है। यहां विधायक चेतन्य काश्यप की पहल से शहर की गरीब बस्तियों में रहने वाले लोगों को निःशुल्क बेहतर उपचार की सुविधा के लिए आयुष्मान कार्ड पंजीयन की प्रक्रिया शुरू की गई।
रतलाम शहर में सेवा कार्यों की शुरुआत के दौरान विधायक श्री काश्यप के सहयोग से ईश्वर नगर में आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए शिविर आयोजित किया गया। पहले दिन 70 लोगों के आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीयन किए गए। अगले कुछ दिनों तक शहर में लगातार गरीब बस्तियों व क्षेत्रों में उक्त शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जरूरतमंद लोगों के आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीयन किए जाएंगे।
शिविर में थे यह मौजूद
ईश्वर नगर में शिविर के दौरान कार्यक्रम प्रभारी हेमंत राहोरी, एमआईसी सदस्य अनिता कटारा, मुकेश कटारा, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, धर्मेंद्रसिंह देवड़ा, जयेश वसावा उपस्थित रहे। पंजीयन कार्य के दौरान कम्प्यूटर ऑपरेटर अमित शाह एवं तरूण शर्मा का सहयोग सराहनीय रहा।