इंस्पायर अवार्ड योजना : राष्ट्रीय स्तर पर 5000 आइडिया अपलोड करने वाले जिलों के क्लब में शामिल हुआ रतलाम

शत – प्रतिशत विद्यालयों के आइडिया अपलोड करवा कर रतलाम जिला पूरे प्रदेश में रहा द्वितीय

⚫ प्रतिशत अपलोड में जिला प्रथम

⚫ कुल 5026 आइडिया अपलोड

प्रदेश में सतना रहा अव्वल

हरमुद्दा
रतलाम, 18 अक्टूबर। विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति प्रोत्साहन एवं विज्ञान के सरलीकरण तथा प्रयोगात्मक शिक्षा द्वारा उनमें नवीन सोच एवं विचार का प्रसार करने के उद्देश्य से शासन द्वारा चलाई जा रही इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में रतलाम जिले ने पूरे प्रदेश में शत प्रतिशत विद्यालयों के आइडिया अपलोड करने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। रतलाम जिले के 1088 विद्यालयों द्वारा 5026 आईडिया अपलोड हुए। सर्वाधिक आइडिया अपलोड करवाने में रतलाम जिला दूसरे स्थान पर रहा। इससे अधिक सतना जिले द्वारा 6076 आइडिया अपलोड किए गए, परंतु जिले से सर्वाधिक प्रतिशत आइडिया अपलोड करने में रतलाम जिला प्रथम रहा है।

जिला शिक्षा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी इंस्पायर मानक योजना के.सी. शर्मा के मार्गदर्शन एवं सहायक नोडल अधिकारी के नेतृत्व में जिला विज्ञान अधिकारी जितेंद्र जोशी एवंविज्ञान नवाचार में अग्रणी गजेंद्रसिंह राठौर एवं सहायक जिला विज्ञान अधिकारी स्वतंत्र श्रोत्रिय द्वारा निरंतर किए गए प्रयासों से यह सफलता प्राप्त हुई है।

कार्यशाला में सभी को किया था प्रेरित

कार्यशाला में अधिक से अधिक आइडिया अपलोड करने की जानकारी देते हुए

जिला शिक्षा अधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि अधिक से अधिक आइडिया  अपलोड करने के लिए पूरे जिले में विकासखंड स्तर पर विज्ञान अधिकारियों एवं सहायक विज्ञान अधिकारियों की नियुक्ति की गई । अगस्त में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित कर सभी को शत प्रतिशत विद्यालयों द्वारा आइडिया अपलोड करने के निर्देश दिए गए। इसके उपरांत जिला स्तरीय टीम द्वारा प्रत्येक विकासखंड पर पहुंचकर वहां उपस्थित विज्ञान शिक्षकों से संवाद किया गया तथा उन्हें अधिक से अधिक आइडिया अपलोड करने के लिए प्रेरित किया गया। ब्लॉक और संकुल के विज्ञान अधिकारियों के निरंतर किए गए प्रयासों से प्रत्येक विकासखंड में शत प्रतिशत विद्यालयों की आइडिया अपलोड करवा कर यह उपलब्धि हासिल की गई।

1088 स्कूलों द्वारा अपलोड किए गए 5026 आइडिया

उन्होंने बताया कि जिले में 1088 स्कूलों द्वारा अपलोड किए गए। 5026 आइडिया में आलोट विकासखंड के 175 विद्यालयों द्वारा 767 आइडिया, बाजना विकासखंड में 113 विद्यालयों द्वारा 521 आइडिया, जावरा विकासखंड में 214 विद्यालयों द्वारा 1008 आइडिया, पिपलोदा विकासखंड में 129 विद्यालयों द्वारा 597 आइडिया, रतलाम विकासखंड में 355 विद्यालयों द्वारा 1669 आइडिया एवं सैलाना विकासखंड में 102 विद्यालयों द्वारा 464 आइडिया अपलोड करवाए गए।

जिला विज्ञान अधिकारी श्री जोशी एवं विज्ञान नवाचार में अग्रणी श्री राठौर ने जिले के समस्त विज्ञान शिक्षकों एवं संकुल के विज्ञान प्रभारियों को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं प्रदान की है। अपेक्षा की है कि विज्ञान के प्रति निरंतर इसी प्रकार की चेतना का प्रसार विद्यालयों में जारी रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *