मतदान आज : कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 9,000 से ज्यादा डेलिगेट्स करेंगे मतदान, 24 साल के बाद मिलेगा गैर गांधी कांग्रेसी अध्यक्ष
⚫ सीनियर लीडर मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच सीधा मुकाबला
हरमुद्दा
सोमवार 17 अक्टूबर। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में सोमवार को मतदान होगा। सुबह 10 बजे से 4 बजे तक डेलिगेट्स मतदान कर सकेंगे। इस चुनाव में सीनियर लीडर मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच सीधा मुकाबला होने जा रहा है। कांग्रेस को 24 साल के बाद गैर-गांधी अध्यक्ष मिलना तय है। 9,000 से ज्यादा डेलिगेट्स मतदान में हिस्सा लेंगे।
कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी के मुताबिक देश भर में 36 पोलिंग स्टेशन और 67 बूथ होंगे। हर 200 वोट्स के लिए एक बूथ बनाया गया है। वहीं ‘भारत जोड़ो यात्रा ‘ के मद्देनजर राहुल गांधी समेत करीब 47 लोग कर्नाटक में ही वोटिंग करेंगे।
उम्मीदवार के नाम के आगे करना होगा राइट का चिह्न ✔️
सूत्रों के मुताबिक, थरूर की टीम की आपत्ति को इलेक्शन अथॉरिटी ने गंभीरता से लिया और रविवार को बड़ा बदलाव किया। अब चुनाव में हिस्सा लेने वाले डेलिगेट्स को ‘1’ लिखने की बजाय उम्मीदवार के नाम के आगे ‘Tick Mark’ (✔️) करना होगा। फिलहाल, चुनाव प्राधिकरण ने ये मामला सुलझा दिया है।