… और चारों हो गई गायब : परीक्षा देने के लिए स्कूल गई लेकिन बाहर से ही हो गई गायब, सीसीटीवी कैमरे में जाती हुई आई नजर
⚫ चारों 14 से 15 वर्ष उम्र की
⚫ पुलिस ने खंगाला उनका सोशल मीडिया अकाउंट
⚫ 24 घंटे में ही पुलिस ने कर लिया चारों का रेस्क्यू
हरमुद्दा
उज्जैन, 20 अक्टूबर। चारों छात्राएं सुबह परीक्षा देने के लिए स्कूल तो पहुंची लेकिन स्कूल के अंदर नहीं गई और वह गायब हो गई। स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में वे स्कूल परिसर से बाहर जाती हुई नजर आई। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उनका सोशल मीडिया अकाउंट खंगाला। इसके माध्यम से 24 घंटे में ही उन तक पहुंच गई और रेस्क्यू कर उन्हें ले आई।
फ्रीगंज क्षेत्र के लोटी स्कूल में कक्षा आठवीं में पढ़ने वाली चारों छात्राएं सुबह 7:30 बजे स्कूल परिसर में नजर आई लेकिन वह परीक्षा देने नहीं गई और चारों ही निकल गई। स्कूल परिसर के सीसीटीवी कैमरे में 4 लड़कियां वहां से जाती हुई नजर आई।
3 को आते थे छोड़ने परिजन एक आती थी स्कूटी पर
गायब होने वाली चारों छात्राओं में से एक इंदौर गेट की, दूसरी बालाजी परिसर की, तीसरी साईं धाम कॉलोनी की, चौथी उज्जैन की ही रहने वाली है। इनमें से तीन छात्राओं को तो उनके परिजन स्कूल छोड़ने आते हैं जबकि एक छात्रा स्कूटी से आती थी। चारों की उम्र 14 से 15 वर्ष है।
रेस्क्यू कर ले आए है उज्जैन
पुलिस ने पहले सीसीटीवी कैमरे खंगाले। तत्पश्चात चारों छात्राओं के सोशल अकाउंट को देखा तो उनको संदेह हुआ कि जरूर छात्राएं वहीं पर होगी। पुलिस को इसमें सफलता मिल गई। दो छात्रा बीना तथा दो झांसी के पास से मिली। चारों को रेस्क्यू कार उज्जैन ले आए।
बच्चों की गतिविधियों पर रखें नजर
सीएसपी विनोद मीणा ने हरमुद्दा बताया कि चारों छात्राओं के गुम होने के मुद्दे को गंभीरता से लिया। उनके फेसबुक तथा इंस्टाग्राम अकाउंट को देखा जिससे पता चला कि वह इन दोनों अकाउंट पर एक्टिव है और वे अनजान लड़कों से बातचीत करती रहती है। पुलिस वहां पहुंची तो पता चला कि सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से बने दोस्तों से मिलने गई थी। पुलिस में अभिभावकों को आगाह किया कि वे अपने बच्चों की सोशल मीडिया गतिविधियों पर नजर रखें।