आर्ट ऑफ लिविंग: हैप्पीनेस शिविर हुआ शुरू
हरमुद्दा
रतलाम, 11 जून। आर्ट ऑफ लिविंग रतलाम द्वारा मंगलवार से 6 दिवसीय हैप्पीनेस शिविर की शुरुआत श्री रामकृष्ण विवेकानंद आश्रम जवाहर नगर पर हुई। हर उम्र के शिविरार्थियों ने उमंग के साथ सबक सीखे।
11 से 16 जून तक सुबह 6 से 9 बजे चलने वाले हैप्पीनेस शिविर में शामिल होने के लिए 5.30 बजे से साधक आना शुरू हो गए। शिविर में महिला, पुरुष व युवा शामिल हुए।
जीवन के प्रति बदलता है नजरिया
प्रशिक्षक चंद्रेश भाग्यवानी शिविरार्थियों से संवाद कर शिविर में आने के कारण जाने। श्री भाग्यवानी ने कहा कि शिविर में सहभागिता से जीवन में सकारात्मकता आती है। समूह के साथ जो भी सीखते हैं, उसका प्रभावी असर होता है। जीवन जीने की कला आती है। जीवन के प्रति नजरिया बदलता है। नकारात्मक विचार नहीं आते है। सबक सिखाने के साथ ही योग-प्राणायाम की क्रियाएं करवाई। शिविर में नरेश त्रिवेदी ने साधकों को प्रशिक्षण दिया। शिविर स्थल की व्यवस्थाएं रामप्रसाद ने संभाली।