सामाजिक सरोकार : झुग्गी से मल्टी में जाने वालों से कहा विधायक ने – “नियमित किश्त जमा कराते है तो भविष्य में आने वाली शासन की अन्य योजनाओं का आसानी से मिलेगा लाभ”

⚫ डोसी गांव मल्टी के प्रधानमंत्री आवास में पहली बार दीपावली मना रहे परिवारों के बीच पहुंचे विधायक चेतन्य काश्यप

⚫ सभी परिवारों को दीपोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए मिठाई की वितरित

⚫ नियमित रूप से किश्त जमा कराने वाले हितग्राहियों का किया सम्मान

हरमुद्दा
रतलाम, 23 अक्टूबर। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत डोसी गांव में निर्मित मल्टी में प्रथम बार दीपोत्सव मना रहे परिवारों के बीच विधायक चेतन्य काश्यप पहुंचे। उनके द्वारा सभी परिवारों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित कर मिठाई वितरित की गई। इसके साथ ही मल्टी में रहकर नियमित रूप से किश्त भरने वाले हितग्राहियों का सम्मान भी किया।

नियमित किश्त भरने वाले हितग्राहियों का सम्मान करते हुए विधायक

विधायक श्री काश्यप ने यहां आयोजित कार्यक्रम में मल्टी में रहने वाले हितग्राहियों से कहा कि इन आवासों में रहकर आप अपने बच्चों का सुरक्षित भविष्य देख सकते है। यदि आप नियमित रूप से किश्त जमा कराते है तो भविष्य में आने वाली शासन की अन्य योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा। यहां जो भी कमी होगी उसे पूरा करेंगे। अपने स्वयं के इन आवासों में आपकी प्रथम दीपावली है, मैं कामना करता हूं कि आपकी दीपावली सुखमय हो। रतलाम में अब उद्योग भी आ रहे है, जिससे भविष्य में यहां पर रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

सफाई कर्मी और सुरक्षा गार्ड की मिलेगी सुविधा

दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान महापौर प ने कहा कि पूर्व में आपका जीवन काफी कठिनाईयों भरा था। आज आपको पक्के आवास मिले है। दीपोत्सव की शुभकामनाएं देने के साथ ही मैं आपकों बताना चाहूंगा कि आगामी 1 नवंबर से यहां पर नियमित रूप से सफाई के लिए तीन कर्मचारी रहेंगे और सुरक्षा की दृष्टि से एक गार्ड की नियुक्ति की जाएगी।

यह थे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता मनोहर पोरवाल, अनिता कटारिया, मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा, एमआईसी सदस्य रामू डाबी, पार्षद शबाना खान, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्रीकांत डोसी, दिनेश पटेल, अमित जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *