मध्यप्रदेश में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस, प्रशासन हुआ अलर्ट

⚫ सुबह 8:43 बजे की घटना

⚫ भूकंप का केंद्र जबलपुर से 35 किलोमीटर दूर

⚫ रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता

हरमुद्दा
जबलपुर, 1 नवंबर। मध्य प्रदेश स्थित जबलपुर में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया गया कि सुबह 8.43 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। समाचार लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके हल्के थे और जानमाल के नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भूकंप के झटकों की सूचना के बाद प्रशासन भी अलर्ट हो गया। भूकंप का केंद्र जबलपुर से 35 किलोमीटर दूर था।

जबलपुर में एक बार फिर धरती हिलने से लोग सहम गए। सुबह आठ बजकर 43 मिनट पर भूस्थानिक केंद्र 22.73 डिग्री उत्तर अक्षांश, 81.11 डिग्री पूर्व देशांतर डिंडोरी में 4.3 तीव्रता का मध्यम भूकंप महसूस किया गया। इसका हाइपो सेंटर 10 किलोमीटर गहराई पर रहा। इसके प्रभाव में डिंडौरी, जबलपुर, मंडला, अनूपपुर, बालाघाट और उमरिया जिले भी आए हैं। वहीं एक सूचना के अनुसार छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में भी इसके झटके लगे हैं।

लोग एक दूसरे से पूछते रहे धरती हिलने की बात

सुबह भूकंप के हल्के झटके लगने से लोग एकबारगी हैरान रह गए। ऊंची इमारतों में बैठे लोगों को इसका अहसास ज्यादा हुआ और धरती के हिलने की बात एक-दूसरे से पूछते रहे। इसके बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। थोड़ी देर बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों ने भूकंप के झटके लगने की सूचना का आदान-प्रदान शुरू कर दिया। लोग यह समझने में लगे रहे कि यह सचमुच में भूकंप का झटका था या उन्हें कुछ भ्रांति हुई। उल्लेखनीय है कि जबलपुर भूकंप के संवेदनशील जोन के तहत आता है। यहां पर लगातार भूकंप के झटके लगते रहे हैं।

1997 में आया था विनाशकारी भूकंप

जानकारी के मुताबिक आज सुबह रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र डिंडौरी में बताया गया है। इसके पहले 21 जून-2022 को 3.4 तीव्रता के झटके लगे थे। जबकि विनाशकारी भूकंप 22 मई 1997 को आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 दर्ज की गई थी। इसमें काफी जानमाल का भी नुकसान हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *