खेल सरोकार : पहलवानी में पांच कांस्य पदक लेकर लौटे पहलवान
⚫ शमशाबाद में हुई राज्य शालेय फ्री स्टाइल एवं ग्रीको रोमन कुश्ती प्रतियोगिता
⚫ बाजना खेल परिसर के खिलाड़ी का किया स्वागत
हरमुद्दा
रतलाम, 1 नवंबर। जनजातीय कार्य विभाग जिला रतलाम के खेल परिसर बाजना के 4 पहलवानों ने कांस्य पदक एवं एक बालिका ने भी कांस्य पदक जीतकर रतलाम जिले की झोली में पहली बार 5 पदक लाए हैं। खिलाड़ियों की इस सफलता पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।
खेल प्रशिक्षक चंद्रशेखर लश्करी ने हरमुद्दा को बताया कि विदिशा जिले के शमशाबाद में आयोजित राज्य शालेय फ्री स्टाइल एवं ग्रीको रोमन कुश्ती प्रतियोगिता में जनजाति कार्य विभाग को उल्लेखनीय सफलता दिलाई।
विभाग ने अर्जित किए हैं कुल 9 पदक
इस विभाग के पूरे दल ने 2 गोल्ड मेडल, 2 सिल्वर एवं 5 ब्रांज मेडल जीतकर कुल 9 पदक अर्जित किए। बाजना खेल परिसर के 4 पहलवानों को कांस्य पदक एवं एक बालिका को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। खिलाड़ियों के रतलाम पहुंचने पर बस स्टैंड पर पुष्पमाला से भव्य स्वागत किया गया। जनरल मैनेजर प्रकाश नारायण भाटी का भी पुष्पमाला से स्वागत किया गया।
इन्होंने दी खिलाड़ियों को बधाई
इस अवसर पर कुश्ती कोच चंद्रशेखर लश्करी एवं खेल प्रभारी अजय सिंह बेस उपस्थित थे। खिलाड़ियों की सफलता पर विभाग की सहायक आयुक्त पारुल जैन, बाजना विद्यालय के प्राचार्य आरके जैन, सोनिया माइकल, महेंद्र सिंह देवड़ा, मनोज यादव, शरद जोशी, चंद्रशेखर रामटेके कर, बाजना विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने कोच एवं खिलाड़ियों को बधाई दी।
इन्होंने प्राप्त किए पदक
पदक विजेता खिलाड़ियों में संतोष पिता कालू, महेश पिता प्रदीप, रामलाल पिता हीरालाल, पिंटू पिता मांगू, कन्या विद्यालय की डिंपल ने कांस्य पदक जीता है।