धर्म संस्कृति नवाचार की एक पहल : विभिन्न धर्म स्थलों के पुजारियों का आगमन, किया अभिनंदन
⚫ कैलाश मठ वाराणसी के महामंडलेश्वर, अखंड ज्ञान आश्रम रतलाम, सालासर बालाजी मंदिर, खाटू श्याम, महाकालेश्वर, चिंतामन गणेश मंदिर उज्जैन, खजराना गणेश मंदिर इंदौर, सांवरिया सेठ मंदिर मंडफिया, बांके बिहारी मंदिर वृंदावन, बरसाना राधा रानी, मां बगलामुखी नलखेड़ा शक्तिपीठ के आए पुजारी और सेवक
⚫ शक्ति स्थलों की देखरेख करने वाले पुजारियों का सम्मान करने का निर्णय लिया पापटवाल परिवार
हरमुद्दा
रतलाम, 10 नवंबर। सनातन धर्म के विभिन्न धर्म स्थलों के पुजारियों का नगर आगमन हुआ। धर्म संस्कृति के तहत नवाचार की एक पहल करते हुए स्टेशन रोड स्थित सीता वाटिका में पापटवाल परिवार ने सभी धर्मस्थल के सभी पुजारियों का अभिनंदन कर सम्मान किया। संभवतया शहर में ऐसा आयोजन पहली बार किया गया है।
आयोजक पूर्व पार्षद सुरेश पापटवाल ने हरमुद्दा को बताया कि सनातन धर्म की श्रद्धा के विभिन्न केंद्र हैं। इन शक्ति स्थलों की देखरेख करने वाले पुजारियों का सम्मान करने का निर्णय पापटवाल परिवार ने लिया। उन्हें आमंत्रित किया।
इन धर्म स्थलों के पुजारी और सेवक आए रतलाम
इस दौरान कैलाश मठ वाराणसी के महामंडलेश्वर 1008 आशुतोष आनंद गिरी जी महाराज, अखंड ज्ञान आश्रम रतलाम के देव स्वरूपानंद जी, सालासर बालाजी मंदिर मुख्य पुजारी श्री राम पुजारी, खाटू श्याम के मुख्य सेवक माता की पुत्री शिंपा जी खाटू श्याम, महाकालेश्वर उज्जैन के मुख्य पुजारी राघव गुरु, चिंतामन गणेश मंदिर उज्जैन के मुख्य पुजारी राहुल जी, खजराना गणेश मंदिर इंदौर के मुख्य पुजारी सुमित भारद्वाज, सांवरिया सेठ मंदिर मंडफिया मुख्य पुजारी हिमांशु महाराज, बांके बिहारी मंदिर वृंदावन के मुख्य पुजारी लगन भारद्वाज, बरसाना राधा रानी मंदिर मुख्य पुजारी कान्हा गोस्वामी ,मां बगलामुखी नलखेड़ा शक्तिपीठ मुख्य पुजारी पुरुषोत्तम दाधीच का शॉल श्रीफल तथा प्रतीक चिन्ह देकर पापटवाल परिवार ने सम्मान किया।
दीर्घायु होने का दिया आशीर्वाद
सभी संतों व पुजारियों ने भाजयुमो जिला सह कार्यालय मंत्री शुभम पापटवाल की पुत्री निशिधा को विशेष रूप से दीर्घायु होने का आशीर्वाद दिया
यह थे मौजूद
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हैया लाल मौर्य, महापौर, निगम, अध्यक्ष मनीषा शर्मा, एमआईसी सदस्य भगत सिंह भदोरिया, योगेश पापटवाल, भाजपा नेता मनोहर पोरवाल, विक्रम सिंह लुनेरा सहित नागरिक मौजूद थे।
फोटो : राकेश पोरवाल