धर्म संस्कृति : पाटोत्सव में भजनों ने बाँधा भक्ति का समा

⚫ प्रभू प्रेमी संघ का स्थापना दिवस मना

हरमुद्दा
रतलाम 13 नवंबर। जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानंद गिरि जी महाराज का आविर्भाव दिवस एवं प्रभू प्रेमी संघ  का स्थापना दिवस रविवार को पाटोत्सव के रूप में उत्साह एवं उल्लास से मनाया गया। इस मौक़े पर भजन संध्या हुई।गुरु भक्तों ने पादुका पूजन किया। प्रभु प्रेमी संघ द्वारा प्रसादी का वितरण किया गया।

उत्सव के शुभारंभ पर दीप प्रज्वलित करते हुए नन्ही बालिका

पाटोत्सव का शुभारंभ कुमारी राशि राघव एवं पीहू पोरवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। पादुका पूजन का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी मोहन लाल भट्ट, प्रभु प्रेमी संघ के अध्यक्ष हरीश सुरोलिया, पूर्व अध्यक्ष कैलाश व्यास आदि ने किया।

भक्ति रस में डुबो दिया जनमानस को

भजनों की प्रस्तुति देते हुए कलाकार
भक्ति रस में मंत्रमुग्ध श्रोता

इस अवसर पर भूषण व्यास,यामिनी सोनी,रोहित शर्मा ने अपने मधुर भजनों से उपस्थित जन समुदाय को भक्ति में डुबो दिया। उनके साथ नीलेश जोशी,मनोहर प्रजापत,नरेंद्र भाई, घनश्याम प्रजापत ने वाद्य यंत्रों पर संगत की। पाटोत्सव में प्रमोद राघव, रामेश्वर खंडेलवाल, मनोहर पोरवाल जयेश झालानी, केबी व्यास, माधव काकानी, जीतेन्द्र सिंह वाघेला, कालूराम पाटीदार, संजीव पाठक, वीरेंद्र जोशी, राजेश ओझा, डॉ सुषमा कटारे, सत्यनारायण सोनी, तारा बहन सोनी, शिवराम शर्मा, राधा वल्लभ पुरोहित, ओम प्रकाश पालीवाल, वर्षा योगेश शर्मा, ज्योति तरनी व्यास और अरुण त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *