बाल दिवस पर विशेष गीत : हम बच्चे
⚫ आशीष दशोत्तर
हम छोटे हैं लेकिन अपने स्वप्न बड़े ,
हर मुश्किल से हम बच्चे हर वक़्त लड़े।
पहले तो जीवन को समझा,
फिर जीवन को कुछ समझाया।
परछाई से डरे कभी हम ,
कभी बने खुद सबका साया।
हर पथ पर हम मुस्काकर ही रहे खड़े।
हर मुश्किल से हम बच्चे हर वक़्त लड़े।
बाधा तो कितनी-कितनी है,
अवरोधक हैं कदम क़दम पर,
अपने कद के बढ़ते- बढ़ते,
घटते ही जाते हैं अवसर।
आना है हालात हमारे आगे
हर पल और कड़े।
हर मुश्किल से हम बच्चे हर वक़्त लड़े।
सबने दिल में बसा रखा है,
टुकड़े हम हैं सबके दिल के।
अवसर सारे जुटा रहे हैं,
आने वाले उजले कल के।
हम ‘आशीष’ दिखेंगे नभ में कभी जड़े।
हर मुश्किल से हम बच्चे हर वक़्त लड़े।
⚫ आशीष दशोत्तर