प्रदेश में ई-दक्ष केन्द्र संचालित, प्रशिक्षण प्रस्ताव 30 जून तक

हरमुद्दा
भोपाल 13 जून। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में मैप आई.टी.के माध्यम से शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों के लिये ई-दक्ष केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं। इन केन्द्रों पर निरन्तर प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। विभाग ने अन्य विभागों से अधिकारियों-कर्मचारियों को आई.टी. एवं ई-गवर्नेंस आधारित कार्य-प्रणाली में दक्ष बनाने के लिए वर्ष 2019-20 में संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में शामिल करने के प्रस्ताव 30 जून तक मांगे हैं। प्रशिक्षण की विस्तृत जानकारी ई-दक्ष पोर्टल www.edaksh-mp-gov-in पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *