चित्तौड़गढ में रतलाम के 3 युवकों सहित 4 लोग डिब्बा अवैध वायदा कारोबार करते गिरफ्तार
चित्तौड़गढ एसपी अनिल कयाल के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांधीनगर, मजिस्ट्रेट कॉलोनी के पीछे सट्टा चल रहा है। इसपर थाना प्रभारी सदर थाना नवनीत बिहारी व्यास ने टीम के साथ गांधीनगर स्थित मकान में छापा मारा। थाना प्रभारी श्री व्यास ने बताया कि मकान के एक कमरे में टेबल पर तीन कंप्यूटर मॉनिटर तथा पास में दो लैपटॉप चालू हालत में पाए गए। चारों आरोपी कंप्यूटर पर काम करते व मोबाइल पर बात करते हुए कुछ हिसाब नोट करते हुए पाए गए। कंप्यूटर स्क्रीन पर आॅनलाइन एनसीडीएक्स वगैरा की वेबसाइट खुली हुई थी तथा उन पर गोल्ड, सिल्वर, कॉपर एवं शेयरों के भाव की जानकारी चल रही थी। साथ ही पास में पड़े स्लीप पेड (सौदा बुक) के कागजों पर विभिन्न कंपनियों के इक्विटी एवं शेयरों के की समय के साथ रेट लिखी हुई थी। मौके पर उपस्थित चारों आरोपी चित्तौड़गढ़ निवासी कुसुम कांत पिता रमाकांत शर्मा, रतलाम निवासी सचिन पिता आनंदीलाल चौहान, रतलाम निवासी राहुल पिता नरेंद्र जैन एवं रतलाम निवासी प्रतिक राव पिता रमेश राव पाटील को हिरासत में लिया।