मामला उत्कृष्ट विद्यालय का : यूनिफॉर्म की फटी जेब देखकर भड़का शिक्षक, विद्यार्थी को पीटा, सिर पटका टेबल पर, हुआ बेहोश
⚫ अस्पताल में डेढ़ घंटे बाद आया विद्यार्थी को होश
⚫ जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा की जा रही मामले की जांच
हरमुद्दा
शिवपुरी, 22 नवंबर। उत्कृष्ट विद्यालय में पढ़ने आए विद्यार्थी की यूनिफॉर्म की फटी जेब देखकर शिक्षक इस कदर भड़क गए कि विद्यार्थी की जमकर पिटाई कर दी। यहां तक कि उसका सिर टेबल पर पटक दिया। नतीजतन वह बेहोश हो गया। तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डेढ़ घंटे बाद होश आया। अब पूरे मामले को सरकारी स्कूल के शिक्षक दबाने में लग गए हैं। वहीं, दूसरी ओर जिला शिक्षा अधिकारी ने पूरे मामले की जांच की बात कही है।
मिली जानकारी के अनुसार शिवपुरी के कोतवाली रोड पर स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-1 में कक्षा 9 वीं में पढ़ने वाले छात्र ललित धाकड़ के साथ स्कूल के ही शिक्षक दिलीप राय ने मारपीट कर दी। छात्र ने बताया उसकी स्कूल यूनिफॉर्म की शर्ट की जेब फटी हुई थी, शिक्षक ने उससे फटी जेब सिलवाने के लिए बोला था जिसका वह ध्यान भूल गया इसी बात को लेकर शिक्षक ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर दी।
टीचर की पिटाई से बेहोश हो गया छात्र
छात्र के साथ शिक्षक ने बेरहमी से मारपीट की जिससे छात्र बेहोश हो गया। स्कूल में मौजूद अन्य शिक्षक और छात्रों ने उसे जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि छात्र का कसूर केवल इतना था कि टीचर के मना करने के बाद भी छात्र स्कूल में फटी यूनिफॉर्म पहनकर आया। इससे गुस्साए टीचर ने छात्र के बाल पकड़कर छात्र का सिर टेबल में मार दिया।
जिला शिक्षा अधिकारी के पास पहुंची शिक्षक की शिकायत
जिला अस्पताल पहुंचे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को दे दी गई है। शिक्षक के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। वहीं, दूसरी ओर जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर ने बताया कि हमने उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य से पूरे मामले की जांच प्रतिवेदन मांगा है। जांच प्रतिवेदन आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।