वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे यह है कारण हादसे का : ट्रक था तेज रफ्तार, ऐसे में आया बाइक सवार, उसको बचाने में ले ली 5 की जान, करीब एक दर्जन हुए घायल -

यह है कारण हादसे का : ट्रक था तेज रफ्तार, ऐसे में आया बाइक सवार, उसको बचाने में ले ली 5 की जान, करीब एक दर्जन हुए घायल

1 min read

⚫ हादसे में जान गंवाने वालों की हुई पहचान

⚫ अनियंत्रित होने के बाद चढ़ा डिवाइडर पर और फटा टायर

⚫ कलेक्टर ने संभाला मासूम को, भिजवाया बाल चिकित्सालय

हरमुद्दा
रतलाम, 4 दिसंबर। रविवार शाम को रतलाम से 27 किलोमीटर दूर इंदौर मार्ग पर सातरुंडा चौराहे पर हुए हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने बाइक सवार को चौराहे पर बचाने के चक्कर में दूसरे बाइक सवार को चपेट में ले लिया। डिवाइडर पर खड़े लोगों को कुचलते समय टायर फट गया और धूल का गुबार उड़ा। 

एक नंबर में ट्रक के सामने आता हुआ बाइक सवार। 2 नंबर में दूसरा बाइक सवार जो की चपेट में आया
ऊपर दो नंबर घेरे वाला बाइक सवार ट्रक की चपेट में आया
दो नंबर घेरे के बाइक सवार को ट्रक कुचलते हुए डिवाइडर पर चढ़ा और फटा टायर उड़ा धूल का गुबार
ट्रक का फटा टायर

मिली जानकारी के अनुसार भैंसे लेकर तेज रफ्तार ट्रक रतलाम से इंदौर की तरफ जा रहा था। ट्रक क्रमांक आरजे-37/जीए-8319 ने एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में दूसरे बाइक सवार को चपेट में ले लिया और तेज गति से डिवाइडर पर चढ़ते हुए लोगों को कुचल दिया। इसी दौरान पीछे का पहिया भी फट गया। और वहां पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे पुलिस और एंबुलेंस को फोन लगाएं गए।

मासूम को संभाला कलेक्टर ने

मासूम को उठाए कलेक्टर सूर्यवंशीगाड़ी के पास मौजूद एसपी तिवारी

घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से सभी को अस्पताल भेजा गया। इस दौरान कलेक्टर को वहां पर डेढ़ साल का क्रियांश मिला जो कि रो रहा था। जिसे कलेक्टर ने गोद में उठाया और कुछ देर रखा तत्पश्चात वाहन के माध्यम से उसे बाल चिकित्सालय भिजवाया गया बाल चिकित्सालय में उसके पिता कन्हैयालाल और दादी को सुपुर्द कर दिया गया। हादसे में क्रियांश को भी चेहरे पर चोट आई है।

इन्होंने गवाई जान

हृदय विदारक हादसे में 5 लोगों की जान चली गई है। करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। जिसमें कुछ की हालत गंभीर है। जिन्होंने जान गवाई उनकी पहचान हो गई है।

हादसे में इनकी गई जान

⚫ भंवर लाल पिता गेंदालाल, उम्र 42 साल, निवासी बखतगढ़,

⚫ भरत चंगेसिया, उम्र 40 वर्ष, निवासी सिमलावदा

⚫ पारस पाटीदार, उम्र 45 वर्ष, निवासी सिमलावदा

⚫ किरण, उम्र 35 वर्ष, निवासी घोड़ाघाट

⚫ रमेश पिता भीम प्रजापत, निवासी बदनावर

हादसे में घायल हुए लोगों के नाम

⚫ राखी पत्नी कन्हैया लाल धाकड़, बांगरोद

⚫ विशाल पुत्र भंवरलाल चौरड़िया निवासी बखतगढ़

⚫ भागीरथ पुत्र दुलाजी निवासी घटघारा

⚫ खुशबु पुत्री भंवरलाल चौरड़िया बखतगढ़

⚫ मंगल पुत्र गोपाल परमार निवासी ढोलाना

⚫ मधु पुत्री शंभू परमार निवासी ढोलाना

⚫ शांतिबाई पत्नी शंभूलाल परमार निवासी ढोलाना

⚫ संगीता पत्नी पारस निवासी घोड़ाघाट

⚫ निकीत पुत्री भंवरलाल परमार निवासी बदनावर

⚫ क्रियांश पिता कन्हैयालाल बांगरोद

अस्पताल पहुंचे एसपी, कलेक्टर और ग्रामीण विधायक

अस्पताल में घायल से जानकारी लेते हुए कलेक्टर और एसपी

घटना के बाद सुमित उपचार के निर्देश देने के लिए एसपी श्री तिवारी कलेक्टर श्री सूर्यवंशी पहुंचे और घायलों से कुशलक्षेम पूछते हुए उनसे जानकारी ली। कुछ समय पश्चात ग्रामीण विधायक भी अस्पताल पहुंचे। एक्सरे मशीन बंद होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *