वन क्षेत्रों में हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस के जवानों ने बनाई सीड बॉल
हरमुद्दा
रतलाम 17 जून। रतलाम जिले के क्षेत्र में सुधार तथा हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से वन विभाग द्वारा सीड बॉल बनाई जा रही है। इन सीड बॉल के माध्यम से उजाड़ हो चुके वन क्षेत्रों में बारिश के दौरान इन्हें लगाया जाएगा ताकि क्षेत्र में अधिक हरियाली फैल सके।
इसी कार्य के तहत रविवार को पुलिस कर्मियों ने सीड बॉल बनाने का कार्य किया और देखते ही देखते 5 से 7 हजार सीड बॉल का निर्माण कर दिया।
इस कार्य में पुलिस उप महानिरीक्षक गौरव राजपूत, प्रभारी कलेक्टर सोमेश मिश्रा, एडीएम जितेंद्र सिंह कुशवाह एवं वन मंडल अधिकारी डॉ. शैलेंद्र कुमार गुप्ता ने भी सहभागिता की।
और उग जाते हैं बीज
पुलिस लाइन में आयोजित सीड बॉल निर्माण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पुलिसकर्मियों ने सीड बॉल का निर्माण किया। सीड बॉल निर्माण का कार्य मिट्टी की बॉल बनाकर उसमें बीज को शामिल किया जाता है। ऐसा करने से वर्षा के दौरान जब बीज वन क्षेत्रों में बिखर जाता है तो वह वर्षा के साथ बहते नहीं है और मिट्टी के कारण वहां पर रुक जाते हैं। इसके साथ ही वे उग जाते हैं।