तुलसी पूजन : भगवान, महापुरुष, स्वयंसेवक बन कर दी उम्दा प्रस्तुतियां बच्चों ने
⚫ बच्चों को पुरस्कृत किया अतिथियों ने
⚫ हर घर में तुलसी पौधे की नियमित होना चाहिए पूजन
हरमुद्दा
रतलाम, 26 दिसंबर। बच्चे विभिन्न महापुरुषों के वेश में आए। जिन्होंने छत्रपति शिवाजी, महाराणा प्रताप, चंद्रशेखर आजाद, श्री राम, देवी लक्ष्मी, देवी राधा, सुभाष चंद्र बोस, भारतीय सैनिक, पुलिस, सरदार वल्लभभाई पटेल आदि बनकर अपनी प्रस्तुति दी। कुछ बच्चे स्वयंसेवक एवं प्रचारक के वेश में भी नजर आए।
यह हुआ बुद्धेश्वर गार्डन में। अवसर था तुलसी पूजन का। यहां पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रतलाम की वीर सावरकर शाखा द्वारा सागोद रोड स्थित गार्डन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तुलसी पूजन के दौरान बच्चों ने महापुरुष रूप धरकर परिचय दिया गया। बच्चों को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया।
यह थे मौजूद
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पंकज भाटी ने हरमुद्दा को बताया कि मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता नरेश सकलेचा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रतलाम के जिला संघचालक सुरेंद्र सुरेका एवं रतलाम नगर कार्यवाह मनीष सोनी रहे। एकल गीत चेतन सोनी द्वारा प्रस्तुत किया गया। हनुभाग कार्यवाह भीम सोनी, बच्चों के परिजन एवं क्षेत्रीय रहवासी उपस्थित रहे। भारत माता की आरती के पश्चात समापन किया गया। संचालन दशरथ शर्मा व शंभू चौधरी ने किया।
बच्चों को धर्म एवं संस्कृति से जोड़ने के लिए ऐसे कार्यक्रम निभाते हैं मुख्य भूमिका
तुलसी पूजन को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है। हमारे देश मे जहां समुदाय विशेष द्वारा प्लास्टिक के पेड़ों को महत्व दिया जाता था, वही हम तुलसी पूजन कर उत्सव मना रहे है। हर घर में तुलसी पूजन जैसे कार्यक्रम किया जाना चाहिए। बच्चों को अपने धर्म एवं संस्कृति से जोड़ने के लिए ऐसे कार्यक्रम मुख्य भूमिका निभाते है।
तुलसी की भारत मे धार्मिक मान्यता तो है। साथ ही औषधीय गुणों से भी भरपूर है। हर घर में तुलसी का पौधा होना चाहिए एवं उसकी नियमित पूजन होना चाहिए।
⚫ सुरेंद्र सुरेका, जिला संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, रतलाम