फसल ऋण की ड्यू डेट बढ़ने से किसान बड़-चढ़कर ले रहे हैं लाभ
हरमुद्दा
रतलाम 18 जून। राज्य शासन द्वारा आदेश जारी कर खरीफ 2018 एवं रबी 2018-19 में वितरित अल्पकालीन फसल ऋण सहित जय किसान फसल ऋण माफी योजनान्तर्गत पात्र ऐसे किसान जिनका पी.ए. ऋण (अकालातीत) स्वीकृत होना शेष है, कि देय तिथि बढ़ाकर 30 जून कर दी गई है जो पूर्व में 15 जून 2019 थी। फसल ऋण जमा करने की ड्यू डेट बढ़ने से किसान बड़चढ़कर अपना बकाया ऋण जमा कर पुनः नया ऋण ले रहे है।ज्ञात हो कि रतलाम जिले में ऐसे कृषकों की संख्या जिनका पी.ए.ऋण जय किसान फसल ऋण माफी योजनान्तर्गत स्वीकृत किया जाना था वे करीब 22 हजार है। जिनमें से लगभग 6 हजार कृषको के द्वारा पूर्व वर्षों की भांति प्रचलित प्रक्रिया अनुसार नया ऋण अभी तक प्राप्त कर लिया गया है शेष किसान 16 हजार है, यदि ये किसान भी अपनी ओर बकाया ऋण जमा करते है तो उन्हें भी नियमानुसार फसल ऋण प्रदाय किया जाएगा।
तो उनके खाते में होगी राशि जमा
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के महाप्रबंधक पीएस धनवाल ने बताया कि ऐसे किसान जिनकी पी.ए. ऋण की स्वीकृति की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है वे उनकी ओर बकाया ऋण जमा कर नया ऋण प्राप्त करते है तो जय किसान फसल ऋण माफी योजनान्तर्गत प्राप्त राशि उनके खाते में जमा करा दी जाएगी।