जांच अभियान: 49 बिना टिकट और 62 उच्च श्रेणी में मिले यात्रा करते
हरमुद्दा
रतलाम, 18 जून। रतलाम मंडल के स्टेशनों पर एवं गाड़ियों में लगातार टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में उज्जैन स्टेशन पर 111 प्रकरण बने। इसमें 49 बिना टिकट यात्रा करने वाले तथा 62 उच्च श्रेणी में यात्रा करने वाले पाए गए।
जानकारी के अनुसार उज्जैन स्टेशन पर सघन टिकट जाँच अभियान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एसके मीना के निर्देशन में मंडल वाणिज्य प्रबंधक एनआर मीना द्वारा उज्जैन स्टेशन एवं उज्जैन स्टेशन से पास होने वाली गाड़ियों में सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया।
रेल प्रशासन को मिला 45,890 का राजस्व
टिकट जाँच अभियान में कुल 111 प्रकरणों जिसमें 49 बिना टिकट यात्रा करने वाले तथा 62 उच्च श्रेणी में यात्रा करने वाले पाए गए। उक्त प्रकरणों से रेल प्रशासन को कुल रु45,890/- का राजस्व प्राप्त हुआ। टिकट जांच अभियान में कुल 08 चेकिंग कर्मचारी शामिल थे।
टिकट लेकर करें यात्रा
रतलाम मंडल पर टिकट जांच सतत चलने वाली प्रक्रिया है। इसलिए यात्रियों से अनुरोध है कि वो उचित टिकट लेकर सम्मानपूर्वक यात्रा का आनंद लें।