निशक्त परिचय सम्मेलनों के माध्यम से अब तक 22 जोड़ों का विवाह तय
हरमुद्दा
रतलाम 18 जून। शासन की योजना के तहत निशक्त परिचय सम्मेलनों का सिलसिला जारी है। अब तक 22 जोड़ों का विवाह, परिचय सम्मेलनों के माध्यम से तय हो गया है। विवाह के लिए आलोट, पिपलोदा, बाजना, रतलाम में 3-3 तथा जावरा में दो जोड़े विवाह के लिए पंजीबद्ध किए गए हैं।
प्रभारी कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बताया कि जिले में निशक्तजन कल्याणार्थ एक अभिनव प्रयास किया जा रहा है। विकासखंड स्तरों पर विवाह योग्य निशक्त जनों का परिचय सम्मेलन आयोजन करवाया जा रहा है। इसके पूर्व ग्राम पंचायत एवं निकाय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार एवं घर-घर सर्वे किया जाकर 218 विवाह योग्य निशक्त जनों को परिचय सम्मेलनों के लिए चिन्हांकित किया गया।
यहां पर इतने जोड़े
गत् 17 जून को जावरा में 40, आलोट में 52, पिपलोदा में 17 निशक्त जनों ने परिचय सम्मेलनों में हिस्सा लिया। 19 जून को रतलाम नगर निगम द्वारा भी परिचय सम्मेलन का आयोजन जन चेतना मूक बधिर विद्यालय पोलोग्राउंड के सामने किया जा रहा है।
एक निशक्त को मिलेंगे दो लाख
शासन की योजना के तहत जोड़ों में एक के निशक्त होने पर 2 लाख रुपए तथा दोनों के निशक्त होने पर 1 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे साथ ही ‘मुख्यमंत्री कन्या निकाह-विवाह योजना’ की राशि का लाभ भी दंपत्ति को मिलेगा।
जनसुनवाई में 110 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश
रतलाम 18 जून। जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान 110 आवेदनों के निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों को जारी किए गए। जनसुनवाई संयुक्त कलेक्टर लक्ष्मी गामड़, डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन द्वारा की गई।